Question :

राज्य सचिवालय के मुख्य सचिव की नियुक्ति कैसे की जाती है?


A) राज्यपाल की इच्छा के आधार पर
B) मुख्यमंत्री की इच्छा के आधार पर
C) वरिष्ठता के आधार पर
D) खुली प्रतियोगिता एवं साक्षात्कार के आधार पर

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के राज्य सचिवालय के मुख्य सचिव की नियुक्ति सामान्यतया वरिष्ठता के आधार पर होती है। प्रायः मुख्य सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा का वरिष्ठ अधिकारी होता है। वर्ष 1973 के पश्चात् प्रदेश के मुख्य सचिव का पद भारत सरकार के मुख्य सचिव के बराबर मान लिया गया है और उसे वही वेतन-भत्ते प्रदान किये जाते हैं, जो भारत सरकार के किसी सचिव को उपलब्ध है।


Related Questions - 1


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है?


A) शिवपुरी
B) शहडोल
C) मण्डला
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 2


नवनिर्मित अलीराजपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है?


A) 2,50,256 हेक्टेयर
B) 2,68,958 हेक्टेयर
C) 3,02,352 हेक्टेयर
D) 2,90,326 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 3


ताम्रपाषाणयुगीन स्थल कयथा निम्नलिखित किस नदी के किनारे स्थित है?


A) चम्बल
B) काली सिंध
C) नर्मदा
D) क्षिप्रा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:


A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।

View Answer

Related Questions - 5


किसके बारे में यह कहा जाता है कि उसकी मृत्यु से ‘विद्या और विद्वान्’ दोनों निराश्रित हो गये?


A) राजा भोज
B) राजा धंग
C) यशोवर्मन
D) राजा हर्ष

View Answer