Question :
A) महात्मा गाँधी सम्मान - 1995
B) कबीर सम्मान – 1986-92
C) मैथिलीशरण गुप्त सम्मान – 1991-92
D) लता मंगेशकर सम्मान – 1984-85
Answer : C
मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों एवं उनकी स्थापना वर्ष में गलत को चुनिए-
A) महात्मा गाँधी सम्मान - 1995
B) कबीर सम्मान – 1986-92
C) मैथिलीशरण गुप्त सम्मान – 1991-92
D) लता मंगेशकर सम्मान – 1984-85
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय पुरस्कारों में महात्मा गाँधी सम्मान की स्थापना 1995 में, कबीर सम्मान 1986-87 में, लता मंगेशकर सम्मान 1948-85 तथा मैथिली-शरण गुप्त सम्मान की स्थापना वर्ष 1987-88 में की गई।
Related Questions - 1
जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश के किस जिले की दशकीय साक्षरता वृद्धि दर सर्वोच्च रही?
A) श्योपुर
B) रीवा
C) छतरपुर
D) सिंगरौली
Related Questions - 2
निम्न में से किस गायक का जन्म मध्यप्रदेश में नहीं हुआ?
A) तानसेन
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) उस्ताद हाफिज अली खाँ
D) लता मंगेशकर
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन सी रचना माखनलाल चतुर्वेदी की नहीं है?
A) बनवासी
B) समर्पण
C) समय के पाँव
D) झाँसी की रानी
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के वीरों ने निम्नलिखित किस स्थान पर गोलियों का सामना करते हुए भी झण्डा नहीं गिरने दिया?
A) बोरस
B) पिपरिया
C) पठारी
D) देवरी
Related Questions - 5
नर्मदा बचाओं आन्दोलन किस बाँध की ऊँचाई बढाने के निर्णय का विरोध कर रहा है?
A) इंदिरा सागर (मध्यप्रदेश)
B) ओंकारेश्वर (मध्यप्रदेश)
C) सरदार सरोवर (गुजरात)
D) इनमें से कोई नहीं