निर्धन मुस्लिम परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए मध्यप्रदेश में कौन-सी योजना शुरू की गई है?
A) रजिया सुल्तान योजना
B) बाबा यूसुफ योजना
C) मुख्यमंत्री निकाह योजना
D) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
Answer : C
Description :
वर्ष 2012-13 के बजट में मुस्लिम समाज के लिए मुख्यमंत्री निकाह योजना प्रारंभ की गई। जिसके लिए 2 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित किया गया था। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत वर्ष 2011-12 में प्रावधानित राशि 40 करोड़ रुपए को बढ़ाकर वर्ष 2012-13 में 58 करोड़ रुपए किया जाना प्रस्तावित था।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में कितने मेगावॉट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था?
A) 5500 मेगावॉट
B) 6100 मेगावॉट
C) 7800 मेगावॉट
D) 8184 मेगावॉट
Related Questions - 2
नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्यप्रदेश की नदियाँ-
A) अरब सागर में जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी में जाती हैं
C) हिन्द महासागर में मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में गिर जाती हैं
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-
(अ) खरबूजा महल (1) मण्डला
(ब) मोती महल (2) धार
(स) जहाँगीरी महल (3) चंदेरी
(द) नौखण्डा महल (4) ओरछा
(5) रायसेन
कूटः अ ब स द
A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5
Related Questions - 4
निम्नांकित कवि तथा उनकी कृतियों से संबंधित गलत जोड़ा बताइएः
साहित्यकार - रचना
A) भवभूति - महावीरचरित
B) भर्तूहरि - महाकाव्य
C) बाणभट्ट - हर्षचरित
D) कालिदास - कादम्बरी
Related Questions - 5
वर्ष 1991 एवं 2001 में मध्यप्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?
A) 23.46%
B) 24.26%
C) 24.89%
D) 25.21%