Question :
A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा
Answer : C
कोयले के भण्डारण की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?
A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा
Answer : C
Description :
भूगर्भीय सर्वे ऑफ इण्डिया के आकलन के अनुसार 1 जनवरी, 2005 को भारत में कोयले का कुल भंडार लगभग 247847 मिलियन टन हैं मध्यप्रदेश का देश में पांचवां स्थान है। यहाँ कोयले का भण्डार लगभग 19232 मिलियन टन है। देश में पहला, दूसरा, तीसरा एवं चौथा स्थान क्रमशः झारखण्ड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल राज्य का है।
Related Questions - 1
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी जनसंख्या का प्रतिशत अनुपात क्या रहा?
A) 75.2 : 24.98 प्रतिशत
B) 74.90 : 25.5 प्रतिशत
C) 72.4 : 27.6 प्रतिशत
D) 72.90 : 27.10 प्रतिशत
Related Questions - 2
निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
(A) सिवना | (1) श्योपुर |
(B) बेतवा | (2) बुरहानपुर |
(C) ताप्ती | (3) मंदसौर |
(D) चम्बल | (4) सोनकच्छ |
(5) साँची |
A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश के किस स्थान पर 1942 के आंदोलन में पुलिस वालों की वर्दी उतारी गई थी?
A) बालाघाट
B) बैतूल
C) सिवनी
D) झाबुआ
Related Questions - 4
राज्य स्तरीय महर्षि दधीचि पुरस्कार कितनी श्रेणियों को दिया जाता है?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश का कौन-सा भाग चावल क्षेत्र कहलाता है?
A) पूर्वी क्षेत्र
B) पूर्वी तथा दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
C) दक्षिण तथा उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र
D) उत्तर-पूर्वी तथा पूर्वी-पश्चिमी क्षेत्र