Question :

कोयले के भण्डारण की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा

Answer : C

Description :


भूगर्भीय सर्वे ऑफ इण्डिया के आकलन के अनुसार 1 जनवरी, 2005 को भारत में कोयले का कुल भंडार लगभग 247847 मिलियन टन हैं मध्यप्रदेश का देश में पांचवां स्थान है। यहाँ कोयले का भण्डार लगभग 19232 मिलियन टन है। देश में पहला, दूसरा, तीसरा एवं चौथा स्थान क्रमशः झारखण्ड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल राज्य का है।


Related Questions - 1


भारत का वह पहला राज्य जहाँ सबसे पहले 73वें संविधान संशोधन के उपरांत नवीन आधार पर पंचायती राज के चुनाव हुए-


A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) तमिलनाडु
D) मध्यप्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दल ने मध्य प्रदेश के किस स्थल से सिंधु घाटी सभ्यता के चिन्ह प्राप्त किये थे?


A) सतना
B) मंदसौर
C) जबलपुर
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा उपक्रम राज्य उपक्रम है?


A) गन कैरिज फैक्ट्री - जबलपुर
B) रेलवे कोच फैक्ट्री - भोपाल
C) एल्कोहाइड फैक्ट्री - नीमच
D) पॉवर एल्कोहल प्लान्ट - रतलाम

View Answer

Related Questions - 4


विश्वामित्र खेल पुरस्कार कब प्रारंभ किया गया?


A) 1991
B) 1994
C) 1996
D) 1999

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की प्रथम महिला आई.पी.एस. अधिकारी कौन थीं?


A) निर्मला बुच
B) कु. आशा गोपाल
C) सरला ग्रेवाल
D) प्रेमलता अग्रवाल

View Answer