Question :

कोयले के भण्डारण की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा

Answer : C

Description :


भूगर्भीय सर्वे ऑफ इण्डिया के आकलन के अनुसार 1 जनवरी, 2005 को भारत में कोयले का कुल भंडार लगभग 247847 मिलियन टन हैं मध्यप्रदेश का देश में पांचवां स्थान है। यहाँ कोयले का भण्डार लगभग 19232 मिलियन टन है। देश में पहला, दूसरा, तीसरा एवं चौथा स्थान क्रमशः झारखण्ड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल राज्य का है।


Related Questions - 1


विदिशा _________ नदी के तट पर स्थित है।


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) नर्मदा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 2


जैन तीर्थ स्थल “मुक्तागिरी” किस जिले में स्थित है?


A) बैतूल
B) दुर्ग
C) रीवा
D) भिंड

View Answer

Related Questions - 3


ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?


A) माधवराव सिधिंया
B) बाजीराव सिंधिया
C) महादजी सिंधिया
D) जीवाजी राव सिंधिया

View Answer

Related Questions - 4


‘जीप पर सवार इल्लियाँ’ के रचनाकार कौन हैं?


A) हरिशंकर परसाई
B) शरद जोशी
C) मुल्ला रमूजी
D) शंकर बाम

View Answer

Related Questions - 5


निम्न जोड़े में कौन-सा असत्य है-


A) खजुराहो - छतरपुर
B) महेश्वर - खरगौन
C) महाकालेश्वर - उज्जैन
D) ओंकारेश्वर - होशंगाबाद

View Answer