Question :

कोयले के भण्डारण की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा

Answer : C

Description :


भूगर्भीय सर्वे ऑफ इण्डिया के आकलन के अनुसार 1 जनवरी, 2005 को भारत में कोयले का कुल भंडार लगभग 247847 मिलियन टन हैं मध्यप्रदेश का देश में पांचवां स्थान है। यहाँ कोयले का भण्डार लगभग 19232 मिलियन टन है। देश में पहला, दूसरा, तीसरा एवं चौथा स्थान क्रमशः झारखण्ड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल राज्य का है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश से लौह अयस्क का निर्यात निम्न में से किस देश को किया जाता है?


A) जर्मनी
B) जापान
C) फ्रांस
D) 1 तथा 2 दोनों

View Answer

Related Questions - 2


राज्य सरकार की कौन-सी फेलोशिप देश की अपनी तरह की पहली फेलोशिप है?


A) स्वाधीनता संग्राम
B) समाज
C) राजनीति
D) कला

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसा नगर नर्मदा नदी के किनारे नहीं बसा है?


A) होशंगाबाद
B) नरसिंहपुर
C) मण्डला
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 5


लौह-अयस्क के उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान प्राप्त है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer