Question :

कोयले के भण्डारण की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा

Answer : C

Description :


भूगर्भीय सर्वे ऑफ इण्डिया के आकलन के अनुसार 1 जनवरी, 2005 को भारत में कोयले का कुल भंडार लगभग 247847 मिलियन टन हैं मध्यप्रदेश का देश में पांचवां स्थान है। यहाँ कोयले का भण्डार लगभग 19232 मिलियन टन है। देश में पहला, दूसरा, तीसरा एवं चौथा स्थान क्रमशः झारखण्ड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल राज्य का है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौनसा नगर चम्बल नदी के किनारे स्थित नहीं है?


A) महू
B) श्योपुर
C) मंदसौर
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 2


ओटमार का खेल कहाँ प्रचलित है?


A) रीवा
B) भिण्ड
C) छिन्दवाड़ा
D) धार

View Answer

Related Questions - 3


सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने विद्रोह किया था?


A) भीमा नायक
B) भृगु नायक
C) रतन सिंह
D) सुन्दर भील

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के पुरातत्विक स्थलों एवं उनके उत्खनन् कर्त्ता से संबंधित असत्य कथन को चुनिए-


A) कायथा का उत्खनन श्री वाकणकर के निर्देशन में हुआ था
B) एरण स्थल का उत्खनन प्रो. एम. डी. खरे के निर्देशन में हुआ था।
C) आदमघढ़ का उत्खनन कार्य डॉ. एच.व्ही. जोशी ने कराया था।
D) प्रो. कृष्णदत्त वाजपेयी के निर्देशन में पिपरिया (सतना) में कराए गए उत्खनन में एक गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश के सर्वाधिक वृद्धि दर प्राप्त करने वाले जिलों का सही क्रम है:


A) भोपाल, इन्दौर, सीधी
B) सीधी, इन्दौर, भोपाल
C) इन्दौर, जबलपुर, सागर
D) इन्दौर, ग्वालियर, भोपाल

View Answer