Question :

कोयले के भण्डारण की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा

Answer : C

Description :


भूगर्भीय सर्वे ऑफ इण्डिया के आकलन के अनुसार 1 जनवरी, 2005 को भारत में कोयले का कुल भंडार लगभग 247847 मिलियन टन हैं मध्यप्रदेश का देश में पांचवां स्थान है। यहाँ कोयले का भण्डार लगभग 19232 मिलियन टन है। देश में पहला, दूसरा, तीसरा एवं चौथा स्थान क्रमशः झारखण्ड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल राज्य का है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में ‘पानी रोको अभियान’ कब शुरु हुआ?


A) 15 फरवरी, 2001
B) 2 अक्टूबर, 2001
C) 7 मई, 2001
D) 5 जून, 2001

View Answer

Related Questions - 2


नगर निगम के महापौर का निर्वाचन होता है-


A) प्रत्यक्ष जनता द्वारा
B) अप्रत्यक्ष रुप से
C) मनोनीत
D) सहमति से

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की नदियों की प्रकृति किस प्रकार की है?


A) वर्षा पर्यन्त
B) प्रायद्वीपीय
C) द्वीपीय
D) वर्ष पर्यन्त

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का कौन सा क्षेत्र गोंडवाना कहलाता है?


A) नर्मदा घाटी
B) चंबल घाटी
C) उत्तरी क्षेत्र
D) दक्षिण-पूर्ण क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती __________ की रानी थी।


A) मंडला
B) मांडू
C) असीरगढ़
D) रामगढ़

View Answer