Question :

मध्यप्रदेश के किस कवि ने ‘प्रभा’ नाम की पत्रिका का प्रकाशन किया?


A) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
B) गजानन माधव मुक्तिबोध
C) माखनलाल चतुर्वेदी
D) भवानी प्रसाद मिश्र

Answer : C

Description :


पंडित माखनलाल चतुर्वेदी ने 1912 में अध्यापन कार्य छोड़कर ‘प्रभा’ नामक पत्रिका का प्रकाशन, संचालन एवं संपादन का कार्य किया। इसके अतिरिक्त ‘कर्मवीर’ समाचार पत्र के संपादक भी रहे।


Related Questions - 1


नर्मदा नदी मध्यप्रदेश में कितने किलोमीटर में बहती है?


A) 1312 किमी.
B) 1077 किमी.
C) 1088 किमी.
D) 1210 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

परियोजना का पुराना नाम नया नाम
 A. बरगी परियोजना  1. संजय सरोवर
 B. हलाली परियोजना  2. रानी लक्ष्मीबाई
 C. राजघाट परियोजना  3. सम्राट अशोक
 D. अपर बेनगंगा परियोजना  4. अवन्ति सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 2, 3, 1
B) 4, 3, 2, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 2, 4, 1, 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश संदेश समाचार-पत्र पूर्व में किस नाम से प्रकाशित होता था?


A) नव जीवन
B) जीवाजी प्रताप
C) मध्यप्रदेश भ्रमण
D) भारत माता

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में मध्यप्रदेश की कौन सी नदी सम्मिलित नहीं है?


A) हलाली
B) चम्बल
C) नर्मदा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 5


1857 के विद्रोह में किस शासक ने आगारा में अंग्रेजों की शरण ली?


A) होल्कर
B) सिंधिया
C) भोंसले
D) उपर्युक्त सभी

View Answer