Question :

मध्यप्रदेश के किस कवि ने ‘प्रभा’ नाम की पत्रिका का प्रकाशन किया?


A) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
B) गजानन माधव मुक्तिबोध
C) माखनलाल चतुर्वेदी
D) भवानी प्रसाद मिश्र

Answer : C

Description :


पंडित माखनलाल चतुर्वेदी ने 1912 में अध्यापन कार्य छोड़कर ‘प्रभा’ नामक पत्रिका का प्रकाशन, संचालन एवं संपादन का कार्य किया। इसके अतिरिक्त ‘कर्मवीर’ समाचार पत्र के संपादक भी रहे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं को उनके प्रारंभ हुए वर्ष से मिलान कीजिए?

 

परियोजना वर्ष
 A. बाण सागर परियोजना  1. 1953-54 
 B. राजघाट परियोजना  2. 1971
 C. बारगी परियोजना  3. 1978
 D. चम्बल घाटी परियोजना   4. 1972

     

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 4, 2, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 2, 1, 4, 3

View Answer

Related Questions - 2


भारत के किस प्रधानमंत्री का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ था?


A) अटल बिहारी बाजपेयी
B) चौ. चरण सिंह
C) इंद्र कुमार गुजराल
D) मोरारजी देसाई

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पायी जाने वाली साल की लकड़ी का अधिकतर उपयोग निम्नलिखित में से किस लिए किया जाता है?


A) इमारती लकड़ी के लिए
B) फर्नीचर निर्माण के लिए
C) घरेलू चूल्हा जलाने के लिए
D) रेलवे स्लीपर उद्योग में

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में प्रथम बार दिल्ली सल्तनत का प्रवेश किसने कराया?


A) महमूद गजनवी
B) मोहम्मद गोरी
C) कुतुबुद्दीन ऐबक
D) अलाउदद्दीन खिलजी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन-से युग्म गलत है?


A) ओंकारेश्वर - खण्डवा
B) बावनगजा - बड़वानी
C) गोमतगिरि - इन्दौर
D) सोनागिरि - दमोह

View Answer