Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से कौन-से साहित्यकार बाल साहित्यकार हैं?


A) जानिसार अख्तर
B) मुल्ला रमूजी
C) जहूर बख्श
D) नरेश मेहता

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के हिन्दी भाषा में लिखने वाले प्रमुख बाल साहित्यकार के रुप में श्री जहूरबख्श का नाम उल्लेखित है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-

 

कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।

 

कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश को ‘साइबर ट्रेजरी गोल्डन आइकन’ पुरस्कार मिला है यह किस क्षेत्र से संबंधित है?


A) संचार
B) सूचना प्रौद्योगिकी
C) शिक्षा
D) व्यापार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से एक खनिज बिल्कुल नहीं पाया जाता-


A) पन्ना
B) हीरा
C) अभ्रक
D) लोहा

View Answer

Related Questions - 4


सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र कहाँ है?


A) वीरसिंहपुर-उमरिया
B) अमरकंटक-शहडोल
C) पाथरखेड़ा-बैतूल
D) बैढ़न-सीधी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

परियोजना का पुराना नाम नया नाम
 A. बरगी परियोजना  1. संजय सरोवर
 B. हलाली परियोजना  2. रानी लक्ष्मीबाई
 C. राजघाट परियोजना  3. सम्राट अशोक
 D. अपर बेनगंगा परियोजना  4. अवन्ति सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 2, 3, 1
B) 4, 3, 2, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 2, 4, 1, 3

View Answer