Question :

मध्यप्रदेश में किस स्थान से 3 किमी. के अंदर दो प्रमुख नदियों का उद्गम है?


A) महू
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) नगरी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील के दक्षिण पूर्वी भाग के मैकाल पर्वतमाला में स्थित अमरकंटक भारत के पवित्र स्थानो में गिना जाता है। यहाँ नर्मदा और सोन नदी का उद्गम स्थल है,जो 3 किमी. के अंतराल पर है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित जिला समूह में कौन-सा समूह निम्न वर्षा वाले क्षेत्र के अंतर्गत आता है?


A) नीमच, धार, गुना
B) भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर
C) खण्डवा, सिवनी, सीधी
D) बालाघाट, जबलपुर, सीहोर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किन नगरों के महापौर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया?

 

(1) इंदौर

(2) भोपाल

(3) जबलपुर

(4) ग्वालियर

(5) उज्जैन

 

सही कूट को चुनें-


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4, 5
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

विश्वविद्यालय स्थान
 (1) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय  (अ) जबलपुर
 (2) इंदिरा गाँधी कला संगीत विश्वविद्यालय  (ब) रीवा
 (3) महार्षि वैदिक विश्वविद्यालय  (स) खैरागढ़
 (4) राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय  (द) सतना

 

कोड :  1  2  3  4


A) स अ ब द
B) अ स ब द
C) अ स द ब
D) ब स अ द

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना में लिंगानुपात क्या था?


A) 901
B) 919
C) 931
D) 942

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थापित है?


A) होशंगाबाद
B) भोपाल
C) इंदौर
D) जबलपुर

View Answer