Question :

मध्यप्रदेश में किस स्थान से 3 किमी. के अंदर दो प्रमुख नदियों का उद्गम है?


A) महू
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) नगरी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील के दक्षिण पूर्वी भाग के मैकाल पर्वतमाला में स्थित अमरकंटक भारत के पवित्र स्थानो में गिना जाता है। यहाँ नर्मदा और सोन नदी का उद्गम स्थल है,जो 3 किमी. के अंतराल पर है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी किसे कहा जाता है?


A) माण्डू
B) अमरकंटक
C) पचमढ़ी
D) ओंकारेश्वर

View Answer

Related Questions - 2


‘शीर्ष जनजातीय अनुसंधान संस्थान’ निम्न में से कहाँ स्थापित किया गया है?


A) महाराष्ट्र
B) ओडिशा
C) मध्यप्रदेश
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश उद्योग निगम द्वारा संचालित एम्पोरियम का क्या नाम रखा गया है?


A) चाँदनी
B) मृगनयनी
C) नयनाभिराम
D) नयनसुख

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में हीरा निम्न स्थानों से प्राप्त होता है-


A) मझगवाँ
B) हीनोता
C) अंगौर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer