Question :
A) महू
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) नगरी
Answer : B
मध्यप्रदेश में किस स्थान से 3 किमी. के अंदर दो प्रमुख नदियों का उद्गम है?
A) महू
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) नगरी
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील के दक्षिण पूर्वी भाग के मैकाल पर्वतमाला में स्थित अमरकंटक भारत के पवित्र स्थानो में गिना जाता है। यहाँ नर्मदा और सोन नदी का उद्गम स्थल है,जो 3 किमी. के अंतराल पर है।
Related Questions - 1
‘उथली गहरी यादें’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
A) प्रभाकर माचवे
B) शंकर बाम
C) मनहर चौहान
D) बालकवि बैरागी
Related Questions - 2
सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले कौन-से है?
A) भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया
B) दतिया, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना
C) मुरैना, दतिया, भिण्ड, ग्वालियर
D) शिवपुरी, मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को प्रोजेक्ट टाइगर में सबसे पहले शामिल किया गया?
A) संजय अभयारण्य
B) बांधवगढ़
C) माधव नेशनल पार्क
D) कान्हा-किसली
Related Questions - 4
सुमेलित कीजिए :
विद्युत परियोजना | सम्बन्धित जिला/स्थान |
A. सिलिमेनाइट | 1. गोविन्दपुर |
B. टिन | 2. जबलपुर |
C. एस्बेस्टॉस | 3. झाबुआ |
D. फ्लोराइट | 4. रीवा |
कूट : A, B, C, D
A) 4, 1, 3, 2
B) 3, 2, 4, 1
C) 1, 3, 2, 4
D) 2, 4, 1, 3
Related Questions - 5
असत्य युग्म का चयन करें :
खनिज : प्रमुख उत्पादक जिला/स्थान
A) बैराइट : टीकमगढ़
B) एण्डेलुसाइट : चांदनार
C) फ्लोराइट : छिंदवाड़ा
D) पाइरीलाइट : शिवपुरी