Question :

नर्मदा घाटी परियोजना का शिलान्यास कब हुआ?


A) 1982
B) 1983
C) 1984
D) 1986

Answer : C

Description :


नर्मदा घाटी परियोजना मध्यप्रदेश महाराष्ट्र एवं गुजरात की संयुक्त परियोजना है, जो नर्मदा तथा तथा उसकी सहायक नदियों पर निर्मित है। इस वृहद् परियोजना का विधिवत् शिलान्यास 23 अकूटबर, 1984 को स्व. श्रीमती इंदिरागाँधी (तत्कालीन प्रधानमंत्री) द्वारा किया गया।


Related Questions - 1


‘खेलगाँव’ का शिलान्यास निम्नलिखित किस तिथि को किया गया?


A) 5 अप्रैल, 2007
B) 3 मार्च, 2006
C) 10 मई, 2007
D) 28 फरवरी, 2007

View Answer

Related Questions - 2


टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने प्रदेश के किन शहरों में अपने कार्यक्षेत्र को विस्तार देने के लिए राज्य सरकार के साथ 50 एकड़ जमीन पर आई. टी. पार्क विकसित करने के लिए एक समझौता किया है?


A) जबलपुर एवं विदिशा
B) इन्दौर एवं भोपाल
C) उज्जैन एवं देवास
D) महू एवं गुना

View Answer

Related Questions - 3


अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 4


बाज बहादुर प्रसिद्ध थे-


A) चित्रकार
B) गायक
C) संगीतकार
D) नाटककार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश का 10वाँ संभाग किसे बनाया है?


A) सहडोल
B) नर्मदापुरम्
C) सतपुड़ा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer