Question :

नर्मदा घाटी परियोजना का शिलान्यास कब हुआ?


A) 1982
B) 1983
C) 1984
D) 1986

Answer : C

Description :


नर्मदा घाटी परियोजना मध्यप्रदेश महाराष्ट्र एवं गुजरात की संयुक्त परियोजना है, जो नर्मदा तथा तथा उसकी सहायक नदियों पर निर्मित है। इस वृहद् परियोजना का विधिवत् शिलान्यास 23 अकूटबर, 1984 को स्व. श्रीमती इंदिरागाँधी (तत्कालीन प्रधानमंत्री) द्वारा किया गया।


Related Questions - 1


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पशुपालन शिक्षा के लिए महाविद्यालय कहाँ है?


A) शहडोल एवं धार
B) जबलपुर एवं उज्जैन
C) राजगढ़ एवं विदिशा
D) रायसेन एवं मण्डला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सड़कों से जुड़ने वाले गाँवों की संख्या कितनी है?


A) 50,000
B) 45,000
C) 49,000
D) 52,000

View Answer

Related Questions - 4


राज्य का प्रथम सौर ऊर्जा ग्राम है-


A) कस्तूरबा (इंदौर)
B) शाहपुरा (मण्डला)
C) सबलगढ़ (मुरैना)
D) दबोह (भिण्ड)

View Answer

Related Questions - 5


जनपद पंचायत में पार्डो की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?


A) 10 से 20
B) 10 से 25
C) 10 से 35
D) 10 से 45

View Answer