Question :

मध्य प्रदेश के झण्डा सत्याग्रह का निर्देशन किसने किया?


A) देवदास गाँधी
B) मोहम्मद उमर खान
C) मास्टर लाल सिंह
D) लक्ष्मी नारायण सिंघल

Answer : A

Description :


सन् 1923 में जबलपुर से आरंभ हुए ‘झण्डा सत्याग्रह’ का निर्देशन सर्व श्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया, जबकि नागपुर में झण्डा सत्याग्रह का नेतृत्व भगवानदीन एवं पूरनचंद ने किया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कुल अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या कितनी है?


A) 1, 53, 16, 784
B) 2, 11, 25, 324
C) 1, 25, 32, 235
D) 1, 27, 55, 240

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में रोजगार गारंटी योजना कब प्रारंभ की गई?


A) जनवरी, 2005
B) फरवरी, 2006
C) मार्च, 2007
D) सितम्बर, 2008

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में असत्य कथन का चयन करें


A) प्रदेश में मैंगनीज का भण्डार लगभग 196.2 लाख टन है। यह छिन्दवाड़ा तथा बलाघाट में सर्वाधिक रूप से मिलता है
B) मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन इन्दौर जिले में होता है
C) मध्यप्रदेश में फेल्सपार जबलपुर तथा शहडोल में पाया जाता है
D) मध्यप्रदेश में मिलने वाला संगमरमर पत्थर आर्कियन युग की चट्टानों से संबंधित है

View Answer

Related Questions - 4


सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में 2001 से 2011 के मध्य साक्षरता दर में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?


A) 5.6 प्रतिशत
B) 7.1 प्रतिशत
C) 8.7 प्रतिशत
D) 9.5 प्रतिशत

View Answer