Question :

मध्य प्रदेश के झण्डा सत्याग्रह का निर्देशन किसने किया?


A) देवदास गाँधी
B) मोहम्मद उमर खान
C) मास्टर लाल सिंह
D) लक्ष्मी नारायण सिंघल

Answer : A

Description :


सन् 1923 में जबलपुर से आरंभ हुए ‘झण्डा सत्याग्रह’ का निर्देशन सर्व श्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया, जबकि नागपुर में झण्डा सत्याग्रह का नेतृत्व भगवानदीन एवं पूरनचंद ने किया।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश से हिन्दी और उर्दू का पहला साप्ताहिक समाचार-पत्र कौन-सा है?


A) ग्वालियर अखबार
B) मालवा अखबार
C) दिल्ली अखबार
D) मध्यप्रान्त अखबार

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सी इमारत का निर्माण सम्राट अशोक के राज्य काल में हुआ?


A) खजुराहों का मंदिर
B) गिन्नौरगढ़ का किला
C) भोजपुर का शिवमन्दिर
D) साँची का स्तूप

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के गठन के समय कुल जिलों की संख्या कितनी थी?


A) 42
B) 43
C) 44
D) 46

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के कुछ प्रमुख समाचार पत्रों एवं उनके प्रकाशन स्थलों के युग्मों में कौन-सा गलत है?


A) नई दुनिया - इंदौर
B) एम.पी.क्रॉनिकल - भोपाल
C) हिन्दी हेरल्ड - उज्जैन
D) नवीन दुनिया - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में आरक्षक की ट्रेनिंग कहाँ पर होती है?


A) पचमढ़ी
B) दमोह
C) उमरिया
D) शिवपुरी

View Answer