Question :

मध्य प्रदेश के झण्डा सत्याग्रह का निर्देशन किसने किया?


A) देवदास गाँधी
B) मोहम्मद उमर खान
C) मास्टर लाल सिंह
D) लक्ष्मी नारायण सिंघल

Answer : A

Description :


सन् 1923 में जबलपुर से आरंभ हुए ‘झण्डा सत्याग्रह’ का निर्देशन सर्व श्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया, जबकि नागपुर में झण्डा सत्याग्रह का नेतृत्व भगवानदीन एवं पूरनचंद ने किया।


Related Questions - 1


हिन्दुस्तानी संगीत का ‘शलाका-पुरुष’ किसे कहा जाता है?


A) उस्ताद रजब अली खाँ
B) उस्ताद निसार हुसैन खाँ
C) पं. कृष्णराव शंकर पंडित
D) कुमार गन्धर्व

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक हीरा कहाँ उत्खनित किया जाता है?


A) मझगवाँ में
B) अंगौर में
C) हीनोता में
D) रामखेरिया में

View Answer

Related Questions - 3


खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश पर्यटन दिवस समारोह का आयोजन किस तिथि को किया गया?


A) 1 फरवरी
B) 10 मार्च
C) 15 अप्रैल
D) 24 मई

View Answer

Related Questions - 5


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एण्ड मैन्यूफैक्चरिंग (आई.आई.आई.टी.डी.एम.)  1. इन्दौर
 B. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एण्ड मैन्यूफैक्चरिंग (आई.आई.आई.टी.डी.एम.)  2. भोपाल
 C. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट (आई.आई.एम.)  3. जबलपुर
 D. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, एजुकेशन एवं रिसर्च (आई.आई.एस.ई.आर.)  4. ग्वालियर

 

 

कूटः a b c d


A) 3 4 2 1
B) 3 4 1 2
C) 4 3 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer