Question :

मध्य प्रदेश के झण्डा सत्याग्रह का निर्देशन किसने किया?


A) देवदास गाँधी
B) मोहम्मद उमर खान
C) मास्टर लाल सिंह
D) लक्ष्मी नारायण सिंघल

Answer : A

Description :


सन् 1923 में जबलपुर से आरंभ हुए ‘झण्डा सत्याग्रह’ का निर्देशन सर्व श्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया, जबकि नागपुर में झण्डा सत्याग्रह का नेतृत्व भगवानदीन एवं पूरनचंद ने किया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

View Answer

Related Questions - 2


मालवा का वह प्रथम शासक कौन था जिसने कम्पनी का अन्त करने का बीड़ा उठाया था?


A) चिमनराव
B) बख्तावरसिंह
C) यशवन्तराव होल्कर
D) मोहनलाल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश के वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में घोषित पुरस्कार की राशि कितनी रखी है?


A) 50 लाख
B) 1 लाख
C) 1.5 लाख
D) 2 लाख

View Answer

Related Questions - 4


‘लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन’ कहाँ है?


A) ग्वालियर में
B) इन्दौर में
C) भोपाल में
D) जबलपुर में

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा दल न तो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है और न ही मध्यप्रदेश राज्य के लिए मान्यता प्राप्त है?


A) बहुजन समाज पार्टी
B) समाजवादी पार्टी
C) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
D) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया

View Answer