मध्य प्रदेश के झण्डा सत्याग्रह का निर्देशन किसने किया?
A) देवदास गाँधी
B) मोहम्मद उमर खान
C) मास्टर लाल सिंह
D) लक्ष्मी नारायण सिंघल
Answer : A
Description :
सन् 1923 में जबलपुर से आरंभ हुए ‘झण्डा सत्याग्रह’ का निर्देशन सर्व श्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया, जबकि नागपुर में झण्डा सत्याग्रह का नेतृत्व भगवानदीन एवं पूरनचंद ने किया।
Related Questions - 1
‘बैगा’ जनजाति के संबंध में कौन-सा एक असत्य है?
A) बैगा एक आदिम जनजाति है
B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
D) बैगा जनजाति में ‘ओझा’ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।
Related Questions - 2
निम्न में से किस/किन स्थलों को विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल किया गया है?
A) माण्डव के स्मारक
B) ग्वालियर की महाराजा रेल
C) उज्जैन का जंतर-मंतर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के निम्न शिक्षण संस्थानों को उनके स्तापना स्थान से मिलान कीजिए-
(अ) महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय (1) महू
(ब) राष्ट्रीय विधि संस्थान (2) जबलपुर
(स) महर्षि महेश योगी (3) भोपाल
(द) डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर (4) चित्रकूट
राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान
संस्थान (5) ग्वालियर
सही कूट को चुनिए- अ ब स द
A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 5 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में ऋतुओं को अन्य नामों से भी जाना जाता है-
A) युनाला
B) चौमासा
C) सियाला
D) उपर्युक्त सभी