Question :

मध्य प्रदेश के झण्डा सत्याग्रह का निर्देशन किसने किया?


A) देवदास गाँधी
B) मोहम्मद उमर खान
C) मास्टर लाल सिंह
D) लक्ष्मी नारायण सिंघल

Answer : A

Description :


सन् 1923 में जबलपुर से आरंभ हुए ‘झण्डा सत्याग्रह’ का निर्देशन सर्व श्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया, जबकि नागपुर में झण्डा सत्याग्रह का नेतृत्व भगवानदीन एवं पूरनचंद ने किया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य न्यायधीश कौन थे?


A) एम. हिदायतुल्ला
B) जगदीश शरण ‘सुधांशु’
C) रामचरण भगत
D) सुन्दर लाल पटनायक

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में हवा महल कहाँ स्थित है?


A) बांधोगढ़ दुर्ग में
B) चन्देरी दुर्ग में
C) मंदसौर के किले में
D) ओरछा दुर्ग में

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में निम्न में से किस क्षेत्र को सर्वाधिक आवंटन दिया गया है?


A) स्वास्थ्य
B) शिक्षा
C) ऊर्जा (पॉवर)
D) सिंचाई

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?


A) पाँचवा
B) छठा
C) नौवा
D) दसवाँ

View Answer