Question :

मुश्ताक अली निम्नलिखित किस खेल से संबधित खिलाड़ी थे?


A) क्रिकेट
B) हॉकी
C) टेबल टेनिस
D) कबड्डी

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के इंदौर के क्रिकेट खिलाड़ी कैप्टन मुश्ताक अली प्रथम ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने विदेशी धरती पर शतक बनाने का गौरव प्राप्त किया है।


Related Questions - 1


वर्ष 2008 में गठित मध्यप्रदेश की नवीन तहसीलों में ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, यह किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) हरदा
B) बैतूल
C) खण्डवा
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में लागू नगरपालिका अधिनियम के अनुसार निम्नलिखित कौन-सा कार्य उसके अनिवार्य कर्त्तव्य के अंतर्गत नहीं आता?


A) सार्वजनिक शौचालय
B) सार्वजनिक बाग
C) सड़क की लाइटिंग
D) सार्वजनिक बाजारों एवं वधशालाओं की व्यवस्था

View Answer

Related Questions - 3


टाइगर प्रोजेक्ट योजना सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में लागू हुई?


A) कान्हा-किसली
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 4


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

View Answer

Related Questions - 5


साँची स्तूप का निर्माण किसने करवाया था?


A) चन्द्रगुप्त
B) गौतम बुद्ध
C) महावीर
D) अशोक

View Answer