Question :

मध्यप्रदेश में पत्रकारिता का उद्भव वर्ष 1840 से साप्ताहिक पत्र ‘ग्वालियर अखबार’ के प्रकाशन से माना जाता है। यह पत्र निम्नलिखित किस भाषा में प्रकाशित होता था?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) उर्दू
D) बुंदेलखंडी

Answer : C

Description :


‘ग्वालियर अखबार’ के बाद वर्ष 1848 में इन्दौर से ‘मालवा अखबार’ का प्रकाशन प्रारंभ हुआ, जिसके सम्पादक पं.प्रेम नारायण थे। वर्ष 1853 में आलीजाह दरबार प्रेस, ग्वालियर से ‘ग्वालियर गजट’ का प्रकाशन आरंभ हुआ जो जुलाई 1896 से हिन्दी एवं अंग्रेजी में अलग-अलग प्रकाशित होने लगा एवं जनवरी, 1905 में इसका नाम ‘ग्वालियर स्टेट गजट’ हो गया।


Related Questions - 1


सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राज्य की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति (एस.सी.) का प्रतिशत कितना है?


A) 15.2
B) 15.3
C) 15.5
D) 15.6

View Answer

Related Questions - 3


थॉवर परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) नर्मदा
B) तवा
C) थॉवर
D) बावनथड़ी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1956
B) 1962
C) 1972
D) 1986

View Answer

Related Questions - 5


सही जोड़े बनाइए-

 

 A. छिंदवाड़ा  1. भील
 B. मण्डला  2. भाटिया
 C. झाबुआ  3. गोंड
 D. शिवपुरी  4. सहरिय

 

 

A  B   C  D


A) 2 4 1 3
B) 1 3 2 4
C) 2 3 1 4
D) 1 4 2 3

View Answer