Question :

मध्यप्रदेश में पत्रकारिता का उद्भव वर्ष 1840 से साप्ताहिक पत्र ‘ग्वालियर अखबार’ के प्रकाशन से माना जाता है। यह पत्र निम्नलिखित किस भाषा में प्रकाशित होता था?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) उर्दू
D) बुंदेलखंडी

Answer : C

Description :


‘ग्वालियर अखबार’ के बाद वर्ष 1848 में इन्दौर से ‘मालवा अखबार’ का प्रकाशन प्रारंभ हुआ, जिसके सम्पादक पं.प्रेम नारायण थे। वर्ष 1853 में आलीजाह दरबार प्रेस, ग्वालियर से ‘ग्वालियर गजट’ का प्रकाशन आरंभ हुआ जो जुलाई 1896 से हिन्दी एवं अंग्रेजी में अलग-अलग प्रकाशित होने लगा एवं जनवरी, 1905 में इसका नाम ‘ग्वालियर स्टेट गजट’ हो गया।


Related Questions - 1


‘मैहर बैंड’ का गठन किस संगीतकार ने किया?


A) उस्ताद कलाउद्दीन खाँ
B) उस्ताद हाफिज अली खाँ
C) अलाउद्दीन खान
D) उस्ताद अमीर खाँ

View Answer

Related Questions - 2


किस लोककवि को महान कृषि पण्डित भी माना जाता है?


A) घाघ
B) ईसुरी
C) जगनिक
D) संत सिंगाजी

View Answer

Related Questions - 3


गाँधी सागर जल विद्युत केन्द्र कहाँ पर है?


A) मंदसौर
B) अजयगढ़
C) जामगांव
D) डिंडोरी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस किला/दुर्ग के प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown’ उत्कीर्ण किया गया है?


A) मण्डला का दुर्ग
B) मन्दसौर का किला
C) नरवर का किला
D) दतिया का किला

View Answer

Related Questions - 5


‘लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन’ कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) मण्डला
C) रीवा
D) छतरपुर

View Answer