Question :

मध्यप्रदेश में पत्रकारिता का उद्भव वर्ष 1840 से साप्ताहिक पत्र ‘ग्वालियर अखबार’ के प्रकाशन से माना जाता है। यह पत्र निम्नलिखित किस भाषा में प्रकाशित होता था?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) उर्दू
D) बुंदेलखंडी

Answer : C

Description :


‘ग्वालियर अखबार’ के बाद वर्ष 1848 में इन्दौर से ‘मालवा अखबार’ का प्रकाशन प्रारंभ हुआ, जिसके सम्पादक पं.प्रेम नारायण थे। वर्ष 1853 में आलीजाह दरबार प्रेस, ग्वालियर से ‘ग्वालियर गजट’ का प्रकाशन आरंभ हुआ जो जुलाई 1896 से हिन्दी एवं अंग्रेजी में अलग-अलग प्रकाशित होने लगा एवं जनवरी, 1905 में इसका नाम ‘ग्वालियर स्टेट गजट’ हो गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की साक्षरता दर है-


A) 64.11%
B) 65.11%
C) 66.11%
D) 69.3%

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश नगरपालिका के संबंध में असत्य कथन बताइये?


A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के किस स्थान को मगध की दूसरी राजधानी बनाया गया था?


A) उज्जयिनी
B) धार
C) अवन्ति
D) महिष्मती

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल के भारत भवन का डिजाइन तैयार करने वाले वास्तुकार-


A) चार्ल्स कोरिया
B) फक्रे लायराइट
C) ला कारबूजियर
D) अशोक वाजपेयी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश जनजाति शोध एवं विकास संस्थान कहाँ है?


A) टीकमगढ़
B) नरसिंहपुर
C) भोपाल
D) शहड़ोल

View Answer