Question :

पशु घनत्व की दृष्टि से प्रदेश में द्वितीय स्थान पर कौन-सा जिला है?


A) राजगढ़
B) दमोह
C) बालाघाट
D) सिवनी

Answer : A

Description :


पशु गणना 2007 के अनुसार प्रदेश में पशु घनत्व के मामले में प्रथम स्थान पर रीवा एवं टीकमगढ़ जिले हैं, तथा इस दृष्टि से द्वितीय स्थान पर आने वाले जिले राजगढ़ तथा सतना हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित में किस/किन जातियों को पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु सरकार को भेजे जाने वाले प्रारुप के लिए समिति का गठन किया है?


A) कीर
B) मीणा
C) पारधी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य स्तरीय महर्षि दधीचि पुरस्कार कितनी श्रेणियों को दिया जाता है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा नदी का स्रोत कहाँ है?


A) चचाई
B) अमरकंटक
C) ओंकारेश्वर
D) महेश्वर

View Answer

Related Questions - 4


 सुमेलित कीजिए-

 

A. मण्डला 1. पहाड़ी कोरबा
B. जशपुर 2. बैगा
C. ग्वालियर 3. भारिया
D. पातालकोट 4. सहरिया

 

कूटः a b c d


A) 2 1 4 3
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में प्रादेशिक वन स्कूल कहाँ पर है?


A) अलीराजपुर
B) पू. निमाड
C) शिवपुरी
D) पू. निमाड

View Answer