Question :

मध्यप्रदेश के किस स्थान से कुषाण नरेश विम कैडफिसेस का सिक्सा प्राप्त हुआ है?


A) विदिशा
B) उज्जैन
C) बालाघाट
D) नरसिंहपुर

Answer : A

Description :


कुषाण वंश का प्रथम महत्वपूर्ण राजा कुजुल कडफिसेस था। उसकी मृत्यु के उपरान्त विम कैडफिसेस उत्तराधिकारी बना। जिसका एक सिक्का मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से प्राप्त हुआ।


Related Questions - 1


वन कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए वनराजिक महाविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?


A) सीधी में
B) शिवपुरी में
C) बालाघाट में
D) शहडोल में

View Answer

Related Questions - 2


भीलों के प्रणय पर्व को क्या कहा जाता है?


A) भगोरिया
B) लमसेना
C) राजी-बाजी
D) पठौनी

View Answer

Related Questions - 3


गोंडवाना समूह की चट्टानें मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में पायी जाती हैं?


A) गुना क्षेत्र
B) हरदा क्षेत्र
C) पचमढ़ी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में मार्च, 2003 में विद्युत उत्पादन क्षमता 2990 मेगावॉट थी, जो बढ़कर दिसम्बर, 2007 में हो गई थी-


A) 3500 मेगावॉट
B) 4000 मेगावॉट
C) 4500 मेगावॉट
D) 5732 मेगावॉट

View Answer