Question :

सूती कपड़ा उत्पादन में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

Answer : C

Description :


सूती कपड़ा उद्योग मध्यप्रदेश का की सबसे बड़ा उद्योग है। वर्तमान में प्रदेश में 22 सूती कपड़े की मिलें हैं। सभी मिलें प्रदेश के पश्चिमी भाग में केंद्रित हैं। सूती कपड़ा उत्पादन की दृष्टि से मध्यप्रदेश का स्थान महाराष्ट्र एवं गुजरात के बाद तीसरा है। इंदौर, राज्य का सबसे बड़ा सूती कपड़ा उत्पादक है। ग्वालियर तथा उज्जैन अन्य प्रमुख केंद्र हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में चलाया गया ऑपरेशन ‘प्लेफील्ड’ किससे सम्बंधित है?


A) शिक्षण सुधार
B) नैतिक सुधार
C) खेल सुधार
D) स्वास्थ्य सुधार

View Answer

Related Questions - 2


परमार वंश के नरेश मुंज का शासन कहाँ था?


A) उज्जैन
B) धार
C) त्रिपुरी
D) नागदा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति पाई जाती है?


A) संथाल
B) लुशाई
C) माडिया
D) अनगामी

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत कितनी थी?


A) 70.33
B) 72.73
C) 73.33
D) 76.83

View Answer

Related Questions - 5


हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

View Answer