Question :

सूती कपड़ा उत्पादन में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

Answer : C

Description :


सूती कपड़ा उद्योग मध्यप्रदेश का की सबसे बड़ा उद्योग है। वर्तमान में प्रदेश में 22 सूती कपड़े की मिलें हैं। सभी मिलें प्रदेश के पश्चिमी भाग में केंद्रित हैं। सूती कपड़ा उत्पादन की दृष्टि से मध्यप्रदेश का स्थान महाराष्ट्र एवं गुजरात के बाद तीसरा है। इंदौर, राज्य का सबसे बड़ा सूती कपड़ा उत्पादक है। ग्वालियर तथा उज्जैन अन्य प्रमुख केंद्र हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में आरक्षक की ट्रेनिंग कहाँ पर होती है?


A) पचमढ़ी
B) दमोह
C) उमरिया
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस शहर में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय या उसकी खंडपीठ नहीं है?


A) जबलपुर
B) भोपाल
C) इंदौर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा चीनी कारखाना बरलाई है यह किस जिले में है?


A) छिंदवाड़ा
B) सीहोर
C) हरदा
D) राजगढ़

View Answer

Related Questions - 4


गोंडों की उत्पत्ति किस शब्द से मानी जाती है?


A) सोंड
B) कोंड
C) खोंद
D) डोंड

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित किस जनजातीय लोकनृत्य में तीव्र शारीरिक चपलता, वेग, अंग, मुद्राएँ और समूहन का अद्भूत लयात्मक विन्यास पाया जाता है?


A) मटकी नृत्य
B) लहँगी नृत्य
C) राई नृत्य
D) गौर नृत्य

View Answer