Question :

राज्य में मौसम के आधार पर फसलों को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में मौसम के आधार पर फसलों को तीन भागों में बाँटा गया है-रबी, खरीफ तथा जायद। खरीफ की फसलें वर्षा ऋतु में, रबी की शीत ऋतु में तथा जायद की फसलें ग्रीष्म ऋतु में बोयी एवं काटी जाती हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की कौन-सी खिलाड़ी महिला क्रिकेट की कप्तान रही?


A) संध्या अग्रवाल
B) स्निग्धा मेहता
C) मीना
D) कु. राजेश्वरी ढोलकिया

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?


A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस जिले में कुल जनसंख्या में से सर्वाधिक प्रतिशत जनजाति निवास करते हैं?


A) बस्तर
B) बैतूल
C) मण्डला
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है?


A) सारनाथ
B) साँची
C) वैशाली
D) अरेराज

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में किस नहर से सिंचाई होती है?


A) बेनगंगा
B) चम्बल नहर
C) बारना नहर
D) हलाली नहर

View Answer