Question :

मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम कब पारित किया गया?


A) 1956
B) 1960
C) 1961
D) 1962

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश ने वर्ष 1961 में मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 पारित किया। इस अधिनियम के पारित होने के पश्चात् राज्य में पूर्व के सारे नगरीय अधिनियम समाप्त हो गये।


Related Questions - 1


निम्नलिखित ऊर्जा संयंत्रों को उनके स्थलों से मिलाईये?

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. ग्वालियर
 B. जनरेशन परियोजना  2. भोपाल
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. धार
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. खरगोन

    

कूट :  A, B, C, D


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2001 की जनगणना के अनुसार देश की जनसंख्या में मध्यप्रदेश की जनसंख्या का प्रतिशत कितना था ?


A) 8.27%
B) 7.22%
C) 6.88%
D) 5.87%

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के नवनिर्मित जिलों में नहीं है-


A) नीमच
B) बड़वानी
C) रायगढ़
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश की प्राचीन जनपद के सम्बन्ध में सही जोड़ी नहीं है-


A) अवन्ति - उज्जैन
B) वत्स - ग्वालियर
C) चेदि - निमाड़
D) दशार्ण - विदिशा

View Answer