Question :

मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम कब पारित किया गया?


A) 1956
B) 1960
C) 1961
D) 1962

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश ने वर्ष 1961 में मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 पारित किया। इस अधिनियम के पारित होने के पश्चात् राज्य में पूर्व के सारे नगरीय अधिनियम समाप्त हो गये।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?


A) NH-27
B) NH-76
C) NH-59A
D) NH-86A

View Answer

Related Questions - 2


डॉ. भीमराव अम्बेड़कर का जन्म एवं मृत्यु वर्ष-


A) सन् 1886-1951
B) सन् 1971-1956
C) सन् 1896-1961
D) सन् 1900-1956

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में नवगठित नगर पंचायतों के बाद प्रदेश में कितनी नगर पंचायतें हो गयी हैं?


A) 242
B) 248
C) 250
D) 255

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ऋतु से सम्बंधित जानकारी एकत्र करने वाली वैधशाला कहा स्थित है।


A) रायसेन
B) सिवनी
C) इन्दौर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer