Question :

महिला एवं बालविकास मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है?

 

(क) भोपाल

(ख) शाजापुर

(ग) शहडोल

(घ) मुरैना


A) क एवं ख
B) ख एवं ग
C) ख, ग एवं घ
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


देश में बढ़ते बाल-विवाह के संबंध में महिला एवं बाल-विकास मंत्रालय के सर्वेक्षण की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के दो जिलों भोपाल एवं शाजापुर में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने की जानकारी मिली है।


Related Questions - 1


प्रथम बार हिन्दुओं ने किस स्थान पर भूगोल को समझा था?


A) राधा-कृष्ण मंदिर
B) विष्णु मंदिर
C) नवग्रह मंदिर
D) मंगलनाथ मंदिर

View Answer

Related Questions - 2


राज्य शासन द्वारा घोषित औद्योगिक विकास केंद्रों और उनसे संबंधित जिलों का कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

औद्योगिक केंद्र  :  जिला


A) मेघनगर : झाबुआ
B) पीलीखेड़ी : राजगढ़
C) मालनपुर : टीकमगढ़
D) बोरेगांव : छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है, उच्च न्यायालय की पीठ राज्य के किस जिले में स्थित है?


A) इन्दौर
B) ग्वालियर
C) (1) और (2) में
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश राज्य की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति (एस.सी.) का प्रतिशत कितना है?


A) 15.2
B) 15.3
C) 15.5
D) 15.6

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में गोंडवाना (सोन चिड़िया) के संरक्षण हेतु प्रसिद्ध अभयारण्य है-


A) करेरा
B) पनपथा
C) बोरी
D) ओरछा

View Answer