Question :

महिला एवं बालविकास मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है?

 

(क) भोपाल

(ख) शाजापुर

(ग) शहडोल

(घ) मुरैना


A) क एवं ख
B) ख एवं ग
C) ख, ग एवं घ
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


देश में बढ़ते बाल-विवाह के संबंध में महिला एवं बाल-विकास मंत्रालय के सर्वेक्षण की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के दो जिलों भोपाल एवं शाजापुर में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने की जानकारी मिली है।


Related Questions - 1


स्लेट पेन्सिल कहाँ बनती है?


A) मन्दसौर में
B) नीमच में
C) अमलाई में
D) उमरिया में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक हीरा कहाँ उत्खनित किया जाता है?


A) मझगवाँ में
B) अंगौर में
C) हीनोता में
D) रामखेरिया में

View Answer

Related Questions - 3


किनती आबादी पर एक जनपद पंचायत बनायी जाती है?


A) 3,000
B) 5,000
C) 10,000
D) 20,000

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में निम्न में से किस मद पर सर्वाधिक राशि-व्यय किये जाने का प्रावधान था?


A) ग्रामीण विकास
B) सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण
C) ऊर्जा
D) सामान्य सेवाएँ

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की सर्वाधिक ऊँची चोटी धूपगढ़ निम्नलिखित में से किस प्रदेश में स्थित है?


A) बघेलखंड का पठार
B) सतपुड़ा-मैकल श्रेणी
C) नर्मदा घाटी का पठार
D) पूर्वी पठार

View Answer