Question :

मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों में सर्वाधिक राशि वाला सम्मान है-


A) राष्ट्रीय कबीर सम्मान
B) राष्ट्रीय तानसेन सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) कालिदास सम्मान

Answer : C

Description :


1995 से महात्मा गाँधी सम्मान दिया जाता है। इसकी राशि 10 लाख रुपये है जो मध्य प्रदेश में सर्वाधिक है। कबीर सम्मान की राशि 3 लाख, राष्ट्रीय मैथिले शरण की 2 लाख तथा लता मंगेशकर सम्मान 2 लाख (पूर्व में 1 लाख) के सम्मान है।


Related Questions - 1


केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राज्य का प्रथम और देश का दसवां बायोस्फीयर रिजर्व किसे घोषित किया गया है?


A) सोन
B) राष्ट्रीय चम्बल
C) पचमढ़ी
D) घाटीगाँव

View Answer

Related Questions - 2


श्वेत संगमरमर के पहाड़ कहाँ स्थित हैं?


A) भेड़ाघाट (जबलपुर)
B) सतना
C) छिन्दवाड़ा
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 3


कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?


A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से

View Answer

Related Questions - 4


ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों में मुख्यतः कौन-से वृक्ष पाए जाते हैं?


A) साल, सागौन
B) बीजा, सेजा
C) कीकर, बबूल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

View Answer