मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों में सर्वाधिक राशि वाला सम्मान है-
A) राष्ट्रीय कबीर सम्मान
B) राष्ट्रीय तानसेन सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) कालिदास सम्मान
Answer : C
Description :
1995 से महात्मा गाँधी सम्मान दिया जाता है। इसकी राशि 10 लाख रुपये है जो मध्य प्रदेश में सर्वाधिक है। कबीर सम्मान की राशि 3 लाख, राष्ट्रीय मैथिले शरण की 2 लाख तथा लता मंगेशकर सम्मान 2 लाख (पूर्व में 1 लाख) के सम्मान है।
Related Questions - 1
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?
(1) मण्डला
(2) बालाघाट
(3) शहडोल
(4) उमरिया
सही उत्तर चुनें-
A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 3
इंदिरा गाँधी प्रियदर्शनी पार्क किस राष्ट्रीय उद्यान का नाम है?
A) पेंच
B) सतपुड़ा
C) कान्हा-किसली
D) बाँधवगढ़
Related Questions - 4
बड़वानी जिले में किसकी प्रतिमा है?
A) आदिनाथ (बावनगजा मूर्ति)
B) महावीर स्वामी
C) वासुपूज्य ऋषभनाथ
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
सत्य कथन का चयन करें।
A) मध्यप्रदेश के जबलपुर में 1907 में क्रांतिकारी दल का गठन किया गया।
B) वर्ष 1923 में जबलपुर से आरम्भ हुए ‘झंडा सत्याग्रह’ का निर्देशन सर्वश्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया।
C) जबलपुर में सेठ गोविन्ददास एवं पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में 6 अप्रैल, 1930 को ‘नमक सत्याग्रह’ आरम्भ किया गया।
D) उपर्युक्त सभी