Question :

मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों में सर्वाधिक राशि वाला सम्मान है-


A) राष्ट्रीय कबीर सम्मान
B) राष्ट्रीय तानसेन सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) कालिदास सम्मान

Answer : C

Description :


1995 से महात्मा गाँधी सम्मान दिया जाता है। इसकी राशि 10 लाख रुपये है जो मध्य प्रदेश में सर्वाधिक है। कबीर सम्मान की राशि 3 लाख, राष्ट्रीय मैथिले शरण की 2 लाख तथा लता मंगेशकर सम्मान 2 लाख (पूर्व में 1 लाख) के सम्मान है।


Related Questions - 1


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


नरसिंहपुर क्षेत्र का प्रमुख विद्रोही नेता कौन था?


A) मेहरबान सिंह
B) सेठ गोविन्ददास
C) नरहरि शाह
D) बेचन सिंह

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सबसे कम धान फसल के क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है?


A) बालाघाट
B) मुरैना
C) इंदौर
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 4


किस खनिज का मूल नाम 'केओलिन' है?


A) फ्लोराइट
B) कोरण्डम
C) चीनी मिट्टी
D) एण्डेलुसाइट

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार साक्षरता के मामले में निम्नलिखित कौन-सा जिला अंतिम स्थान पर है ?


A) श्योपुर
B) बड़वानी
C) झाबुआ
D) अलीराजपुर

View Answer