Question :

मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों में सर्वाधिक राशि वाला सम्मान है-


A) राष्ट्रीय कबीर सम्मान
B) राष्ट्रीय तानसेन सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) कालिदास सम्मान

Answer : C

Description :


1995 से महात्मा गाँधी सम्मान दिया जाता है। इसकी राशि 10 लाख रुपये है जो मध्य प्रदेश में सर्वाधिक है। कबीर सम्मान की राशि 3 लाख, राष्ट्रीय मैथिले शरण की 2 लाख तथा लता मंगेशकर सम्मान 2 लाख (पूर्व में 1 लाख) के सम्मान है।


Related Questions - 1


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का क्या उद्देश्य था?


A) मानव अधिकारों को बेहतर संरक्षण
B) मानव अधिकार सुरक्षा आयोग का गठन
C) राज्य में मानव अधिकार सुरक्षा आयोग का गठन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में वनों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया गया है?


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात

View Answer

Related Questions - 3


भोपाल से निम्नलिखित में से कौन-सा सामान अधिक निर्यात होने की सम्भावना है?


A) चमड़े का सामान
B) सूती कपड़ा एवं सूत
C) स्प्रिट एवं अल्कोहल
D) विद्युत् उपकरण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 5


अनसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गो की महिलाओं एवं बच्चों को उन्तनि के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश में किस संस्थान/विश्वविद्यालय की स्थापनी की गई है?


A) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
B) महात्मा गाँधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय
C) विक्रम विश्वविद्यालय
D) डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान

View Answer