Question :
A) राष्ट्रीय कबीर सम्मान
B) राष्ट्रीय तानसेन सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) कालिदास सम्मान
Answer : C
मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों में सर्वाधिक राशि वाला सम्मान है-
A) राष्ट्रीय कबीर सम्मान
B) राष्ट्रीय तानसेन सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) कालिदास सम्मान
Answer : C
Description :
1995 से महात्मा गाँधी सम्मान दिया जाता है। इसकी राशि 10 लाख रुपये है जो मध्य प्रदेश में सर्वाधिक है। कबीर सम्मान की राशि 3 लाख, राष्ट्रीय मैथिले शरण की 2 लाख तथा लता मंगेशकर सम्मान 2 लाख (पूर्व में 1 लाख) के सम्मान है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की किस योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं गरीब लोगों का इलाज शासन अपने खर्चे पर कराता है?
A) दीनदयाल समर्थ योजना
B) दीनदयाल रोजगार योजना
C) दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
D) अयोध्या योजना
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा जिला-समूह ज्वार का क्षेत्र कहलाता है ?
A) पन्ना, टीकमगढ़, रीवा
B) गुना, शिवपुरी, श्योपुर
C) भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर
D) खरगौन, बड़वानी, धार
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक वर्षा वाले जिले युग्मों को पहचानिए?
A) सीधी - सिंगरौली
B) मण्डला - बालाघाट
C) शिवपुरी - गुना
D) धार - झाबुआ
Related Questions - 4
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।
चीनी मिल | स्थान |
A. कैलारस चीनी मिल | 1. दालौदा |
B. भोपाल चीनी मिल | 2. महिदपुर रोड |
C. जीवाजीराव चीनी मिल | 3. सीहोर |
D. सेठ गोविन्दराम चीनी मिल | 4. मुरैना |
कूट : A B C D
A) 4 3 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 3 1 2 4
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश कृषक आयोग के गठन का निर्णय कब किया गया?
A) मार्च, 2004
B) जनवरी, 2005
C) मार्च, 2006
D) जनवरी, 2007