Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1962 में चीन द्वारा भारत पर किए गए आक्रमण के समय राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान हुआ था?


A) पीताम्बर पीठ
B) गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र
C) विदिशा
D) भेड़ाघाट

Answer : A

Description :


दतिया में स्थित पीताम्बरा पीठ मध्यकालीन पूज्यपाद स्वामीजी महाराज द्वारा स्थापित एक पूर्व जाग्रत शक्तिपीठ है। यहाँ चीन के आक्रमण के समय संपन्न राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान के अवसर पर पंचकुण्डीय यज्ञशाला का निर्माण हुआ था। इसमें पृथ्वी, जल, तेज, वायु और आकाश आदि तत्वों के आधार पर पाँच कुंडों का निर्माण किया गया था। राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान में भगवती धूमावती का आह्रान किया कया था। स्वामी जी की प्ररेणा से यहाँ महाकाल भैरव षडाम्नाय शिव, भगवती धूमावती की स्थापना की गई है। यहाँ की संढ्योजात, वामदेव, तत्पुरुष, अघोर, ईशान तथा नीलकंठ आदि की प्रतिमाएँ भी दर्शनीय हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में 'बोधी' संगठन किस कार्य को सम्पन्न करता है?


A) बाँधों की डिजायन बनाना
B) जलाशयों के रखरखाव की योजना बनाना
C) जल संसाधनों को दीर्घायु बनाना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


अगस्त 2008 में मध्यप्रदेश में भोपाल स्थित भवन ट्रस्ट का अध्यक्ष निम्नलिखित किस महान कलाकार को चुना गया था?


A) पं. राजन मिश्रा
B) पं. बिरजू महाराज
C) पं. जसराज
D) पं. शिवकुमार शर्मा

View Answer

Related Questions - 3


आदिवासी खेल-कूद विद्यालय प्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) शहडोल
B) सीधी
C) बालाघाट
D) सीहोर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का पिन कोड किस अंक से प्रारम्भ होता है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 6

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कस्तुरबा गाँधी विद्यालय योजना कब लागू की गई?


A) 2000
B) 2002
C) 2003
D) 2005

View Answer