मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1962 में चीन द्वारा भारत पर किए गए आक्रमण के समय राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान हुआ था?
A) पीताम्बर पीठ
B) गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र
C) विदिशा
D) भेड़ाघाट
Answer : A
Description :
दतिया में स्थित पीताम्बरा पीठ मध्यकालीन पूज्यपाद स्वामीजी महाराज द्वारा स्थापित एक पूर्व जाग्रत शक्तिपीठ है। यहाँ चीन के आक्रमण के समय संपन्न राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान के अवसर पर पंचकुण्डीय यज्ञशाला का निर्माण हुआ था। इसमें पृथ्वी, जल, तेज, वायु और आकाश आदि तत्वों के आधार पर पाँच कुंडों का निर्माण किया गया था। राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान में भगवती धूमावती का आह्रान किया कया था। स्वामी जी की प्ररेणा से यहाँ महाकाल भैरव षडाम्नाय शिव, भगवती धूमावती की स्थापना की गई है। यहाँ की संढ्योजात, वामदेव, तत्पुरुष, अघोर, ईशान तथा नीलकंठ आदि की प्रतिमाएँ भी दर्शनीय हैं।
Related Questions - 1
योजना आयोग की ओर से जारी नेशनल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश सर्वाधिक संख्या वाले गरीबों के मामले में कौन-से स्थान पर है ?
A) तीसरे
B) चौथे
C) पाँचवें
D) छठे
Related Questions - 2
किन जिलों का समूह बुन्देलखण्ड क्षेत्र में आता है?
A) मंदसौर, राजगढ़, शिवपुरी
B) टीकमगढ़. दमोह, छतरपुर
C) दुर्ग, रायपुर, राजनांदगाँव
D) रीवा, शहडोल, सतना
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में कितना प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है?
A) 90 प्रतिशत से अधिक
B) 94 प्रतिशत से अधिक
C) 97 प्रतिशत से अधिक
D) 99 प्रतिशत से अधिक
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में बॉक्साइट का अनुमानित भण्डार लगभग है
A) 15 से 20 करोड़ टन
B) 20 से 30 करोड़ टन
C) 25 से 35 करोड़ टन
D) 30 से 40 करोड़ टन
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा दल न तो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है और न ही मध्यप्रदेश राज्य के लिए मान्यता प्राप्त है?
A) बहुजन समाज पार्टी
B) समाजवादी पार्टी
C) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
D) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया