मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1962 में चीन द्वारा भारत पर किए गए आक्रमण के समय राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान हुआ था?
A) पीताम्बर पीठ
B) गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र
C) विदिशा
D) भेड़ाघाट
Answer : A
Description :
दतिया में स्थित पीताम्बरा पीठ मध्यकालीन पूज्यपाद स्वामीजी महाराज द्वारा स्थापित एक पूर्व जाग्रत शक्तिपीठ है। यहाँ चीन के आक्रमण के समय संपन्न राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान के अवसर पर पंचकुण्डीय यज्ञशाला का निर्माण हुआ था। इसमें पृथ्वी, जल, तेज, वायु और आकाश आदि तत्वों के आधार पर पाँच कुंडों का निर्माण किया गया था। राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान में भगवती धूमावती का आह्रान किया कया था। स्वामी जी की प्ररेणा से यहाँ महाकाल भैरव षडाम्नाय शिव, भगवती धूमावती की स्थापना की गई है। यहाँ की संढ्योजात, वामदेव, तत्पुरुष, अघोर, ईशान तथा नीलकंठ आदि की प्रतिमाएँ भी दर्शनीय हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में निर्धनता रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के निःशुल्क उपचार के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरू की गई है?
A) लक्ष्मीबाई योजना
B) अटल बिहारी योजना
C) दीनदयाल योजना
D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक कम लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?
A) मुरैना
B) भिण्ड
C) गुना
D) खण्डवा
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।
Related Questions - 4
उड़ीसा के तूफानग्रस्त क्षेत्र के किस जिले को मध्यप्रदेश सरकार ने गोद लिया?
A) जाजपुर
B) कटक
C) झारसुगड़ा
D) बालासोर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किस जिले में बृज भाषा बोली जाती है?
A) भिंड
B) मुरैना
C) ग्वालियर
D) उपर्युक्त सभी