Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1962 में चीन द्वारा भारत पर किए गए आक्रमण के समय राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान हुआ था?


A) पीताम्बर पीठ
B) गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र
C) विदिशा
D) भेड़ाघाट

Answer : A

Description :


दतिया में स्थित पीताम्बरा पीठ मध्यकालीन पूज्यपाद स्वामीजी महाराज द्वारा स्थापित एक पूर्व जाग्रत शक्तिपीठ है। यहाँ चीन के आक्रमण के समय संपन्न राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान के अवसर पर पंचकुण्डीय यज्ञशाला का निर्माण हुआ था। इसमें पृथ्वी, जल, तेज, वायु और आकाश आदि तत्वों के आधार पर पाँच कुंडों का निर्माण किया गया था। राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान में भगवती धूमावती का आह्रान किया कया था। स्वामी जी की प्ररेणा से यहाँ महाकाल भैरव षडाम्नाय शिव, भगवती धूमावती की स्थापना की गई है। यहाँ की संढ्योजात, वामदेव, तत्पुरुष, अघोर, ईशान तथा नीलकंठ आदि की प्रतिमाएँ भी दर्शनीय हैं।


Related Questions - 1


माण्डू में निम्न में से कौन-सा महल है?


A) रानी रुपमती महल
B) अशर्फी महल
C) दाई का महल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


सिगार चोटी, जानापाव तथा धजारी चोटी किस पठार में स्थित है?


A) रीवा-पन्ना का पठार
B) बुंदेलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) इनमें से किसी में नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘बैगा’ जनजाति के संबंध में कौन-सा एक असत्य है?


A) बैगा एक आदिम जनजाति है
B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
D) बैगा जनजाति में ‘ओझा’ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


वीर शंकर शाह रघुनाथ शाह राष्ट्रीय सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता कौन हैं?


A) किनफामसिंह नोगकिनरिह
B) दीनदयाल शोध संस्थान
C) स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिसन
D) ओम प्रकाश टाक

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है?


A) सीहोर
B) भोपाल
C) होशंगाबाद
D) बेतूल

View Answer