Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1962 में चीन द्वारा भारत पर किए गए आक्रमण के समय राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान हुआ था?


A) पीताम्बर पीठ
B) गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र
C) विदिशा
D) भेड़ाघाट

Answer : A

Description :


दतिया में स्थित पीताम्बरा पीठ मध्यकालीन पूज्यपाद स्वामीजी महाराज द्वारा स्थापित एक पूर्व जाग्रत शक्तिपीठ है। यहाँ चीन के आक्रमण के समय संपन्न राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान के अवसर पर पंचकुण्डीय यज्ञशाला का निर्माण हुआ था। इसमें पृथ्वी, जल, तेज, वायु और आकाश आदि तत्वों के आधार पर पाँच कुंडों का निर्माण किया गया था। राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान में भगवती धूमावती का आह्रान किया कया था। स्वामी जी की प्ररेणा से यहाँ महाकाल भैरव षडाम्नाय शिव, भगवती धूमावती की स्थापना की गई है। यहाँ की संढ्योजात, वामदेव, तत्पुरुष, अघोर, ईशान तथा नीलकंठ आदि की प्रतिमाएँ भी दर्शनीय हैं।


Related Questions - 1


भीलों के प्रणय पर्व को क्या कहा जाता है?


A) भगोरिया
B) लमसेना
C) राजी-बाजी
D) पठौनी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कृषि संबंधी तथ्यों पर विचार करें तथा सही कथन चयन करें


A) मध्य प्रदेश में भारत की 13 प्रतिशत तिलहनी फसल होती है
B) देश की 38 प्रतिशत अलसी मध्य प्रदेश उत्पादित करता है
C) मध्य प्रदेश का दलहन उत्पादन में 22 प्रतिशत हिस्सा है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस पुलिस महाविद्यालय में अपराध अनुसंधान का प्रशिक्षण दिया जाता है?


A) भोपाल
B) इंदौर
C) ग्वालियर
D) सागर

View Answer

Related Questions - 4


देश के राष्ट्रपति पद को सुभोभित करने वाले शंकर दयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) होशंगाबाद
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 5


चक्रधर फेलोशिप किसके लिये दी जाती है?


A) लोककला
B) शास्त्रीय संगीत
C) शास्त्रीय नृत्य
D) साहित्यिक आलोचना

View Answer