Question :

जय विलास महल निम्नलिखित किस शासक का निवास था?


A) राजा मदन शाह
B) जीवाजीराव सिन्धिया
C) ह्रदयशाह
D) मानसिंह तोमर

Answer : B

Description :


ग्वालियर नगर में जीवाजी राव सिंधिया का निवास जय विलास राजमहल कहलाता है। यह महल पाश्चात्य नमूने पर निर्मित है। यहाँ का संग्रहालय प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिलों का सही क्रम दर्शाइए-


A) जबलपुर, इन्दौर, रीवा, सागर
B) रीवा, जबलपुर, इन्दौर, सागर
C) इन्दौर, रीवा, सागर, जबलपुर
D) इन्दौर, जबलपुर, सागर, भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सूर्यमंदिर कहाँ स्थित है-


A) मधकेड़ा
B) चौरागढ़
C) धुबेला
D) नरवर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश संदेश समाचार-पत्र पूर्व में किस नाम से प्रकाशित होता था?


A) नव जीवन
B) जीवाजी प्रताप
C) मध्यप्रदेश भ्रमण
D) भारत माता

View Answer

Related Questions - 5


सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र कहाँ है?


A) वीरसिंहपुर-उमरिया
B) अमरकंटक-शहडोल
C) पाथरखेड़ा-बैतूल
D) बैढ़न-सीधी

View Answer