Question :

मध्य प्रदेश के किस स्थान को मगध की दूसरी राजधानी बनाया गया था?


A) उज्जयिनी
B) धार
C) अवन्ति
D) महिष्मती

Answer : A

Description :


चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में मध्यप्रदेश के उज्जयिनी को मगध की दूसरी राजधानी बनाया गया था जिसने शीघ्र ही वैभव तथा समृद्धि में पाटलीपुत्र का स्थान ले लिया।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश रेल सेवा आयोग कहाँ स्थापित किया गया है?


A) इटारसी
B) ग्वालियर
C) इन्दौर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 3


उड़ीसा के तूफानग्रस्त क्षेत्र के किस जिले को मध्यप्रदेश सरकार ने गोद लिया?


A) जाजपुर
B) कटक
C) झारसुगड़ा
D) बालासोर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का नामकरण किसने किया?


A) पट्टाभि सितारमैया
B) पण्डित जवाहरलाल नेहरु
C) पण्डित रविशंकर शुक्ल
D) कुंजीलाल दुबे

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी जनजतियाँ मध्यप्रदेश में पायी जाती हैं?


A) मुण्डा, उराँव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव

View Answer