Question :

मध्य प्रदेश के किस स्थान को मगध की दूसरी राजधानी बनाया गया था?


A) उज्जयिनी
B) धार
C) अवन्ति
D) महिष्मती

Answer : A

Description :


चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में मध्यप्रदेश के उज्जयिनी को मगध की दूसरी राजधानी बनाया गया था जिसने शीघ्र ही वैभव तथा समृद्धि में पाटलीपुत्र का स्थान ले लिया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?


A) तीन
B) चार
C) पाँच
D) छ:

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा स्थल अंतर्राष्ट्रीय वायु सेवा से जुड़ा है?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) खजुराहो

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन छाँटिए-


A) बाला साहेब पूँछ वाले स्मृति संगीत समारोह - ग्वालियर
B) अटल बिहारी लोक प्रशासन संस्थान - भोपाल
C) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन - ग्वालियर
D) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी - इंदौर

View Answer