Question :

मध्य प्रदेश में घोडा-डोंगरी जंगल सत्याग्रह कब हुआ?


A) 1920
B) 1930
C) 1935
D) 1940

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का घोडा-डोंगरी स्थान अपनी आदिवासी बहुलता के चलते विशिष्ट पहचान रखता है। यहाँ पर 1930 में जंगल सत्याग्रह हुआ। यहाँ का प्रमुख आदिवासी नेता गंजनसिंह कोरकू था।


Related Questions - 1


रीवा एवं नीमच में सूर्योदय से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) रीवा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) नीमच में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) रीवा में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा
D) नीमच में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के लोक कवि घाघ किस मुगल बादशाह के समकालीन थे?


A) हुमायूँ
B) बाबर
C) अकबर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कौनसे जिले में अफीम बोई जाती है?


A) मंदसौर
B) शिवपुरी
C) सागर
D) बिलासपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान का नाम 'डुबरी' है?


A) माधव
B) पन्ना
C) संजय
D) पेंच

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer