Question :

मध्य प्रदेश में घोडा-डोंगरी जंगल सत्याग्रह कब हुआ?


A) 1920
B) 1930
C) 1935
D) 1940

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का घोडा-डोंगरी स्थान अपनी आदिवासी बहुलता के चलते विशिष्ट पहचान रखता है। यहाँ पर 1930 में जंगल सत्याग्रह हुआ। यहाँ का प्रमुख आदिवासी नेता गंजनसिंह कोरकू था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों/सम्मानों में कौन-सा सम्मिलित नहीं है?


A) इकबाल सम्मान
B) आर्यभट्ट सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) शरद जोशी सम्मान

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा युद्धोपकरण कारखाना नहीं है?


A) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (खमरिया)
B) गन गैरिज फैक्ट्री (जबलपुर)
C) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (जबलपुर)
D) ग्रे आयरन फैक्ट्री (जबलपुर)

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस पर्यटक स्थल की खोज कौप्टन वार्डन ने की थी?


A) पचमढ़ी
B) साँची
C) ग्यारसपुर
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 के अंतिम जनगणना के आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला महिला साक्षरता के मामले में प्रथम स्थान पर है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) इन्दौर
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 5


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराध के लिए अभियोजन में, अभियुक्त अपने बचाव में अभिवाक् नहीं ले सकता है। कि-


A) कार्य निजी प्रतिरक्षा के अधिकार के प्रयोग में किया गया था
B) वह भी पीड़ित की ही जाति का है।
C) कार्य से इतनी थोड़ी अपहानि हुई है जो शिकायत का विषय नहीं हो सकता है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

View Answer