Question :

निम्नलिखित किस किला/दुर्ग के प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown’ उत्कीर्ण किया गया है?


A) मण्डला का दुर्ग
B) मन्दसौर का किला
C) नरवर का किला
D) दतिया का किला

Answer : D

Description :


दतिया किला का निर्माण बुन्देलखंड नरेश वीरसिंह देव ने 1626 ई. में कराया था। हाथी पर खड़े होकर भी ऊँचाई तक नहीं पहुँचने वाले किले के प्रवेश द्वार पर काफी मोटे और मजबूत लकड़ी के दरवाजे लगे हैं। जिनमें हाथी चिक्कार कीलें लगी हुई हैं। दतिया नरेश महाराज भवानी सिंह के शासनकाल में दुर्ग के प्रवेश द्वारा पर ‘Justice is the gem of crown’ लिखवाया गया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रतिवर्ष निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?


A) ओजस्वी अलंकरण
B) वागीश्वरी पुरस्कार
C) तरुण कुमार भादुड़ी पुरस्कार
D) डॉ. राधा कृष्णन पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस किला/दुर्ग के प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown’ उत्कीर्ण किया गया है?


A) मण्डला का दुर्ग
B) मन्दसौर का किला
C) नरवर का किला
D) दतिया का किला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत ग्राम जनपद तथा जिला पंचायत की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने की प्रकाशन की तिथि से कितने दिन के भीतर प्रथम सम्मेलन आयोजित करने का प्रावधान है?


A) 7 दिन
B) 15 दिन
C) 20 दिन
D) 30 दिन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणी संरक्षण के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) जीवाश्म (फॉसिल) राष्ट्रीय उद्यान
C) संजय राष्ट्रीय उद्यान
D) वन्य विहार राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम नगरपालिका कहाँ स्थापित की गयी थी?


A) जबलपुर
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) सीहोर

View Answer