Question :

निम्नलिखित किस किला/दुर्ग के प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown’ उत्कीर्ण किया गया है?


A) मण्डला का दुर्ग
B) मन्दसौर का किला
C) नरवर का किला
D) दतिया का किला

Answer : D

Description :


दतिया किला का निर्माण बुन्देलखंड नरेश वीरसिंह देव ने 1626 ई. में कराया था। हाथी पर खड़े होकर भी ऊँचाई तक नहीं पहुँचने वाले किले के प्रवेश द्वार पर काफी मोटे और मजबूत लकड़ी के दरवाजे लगे हैं। जिनमें हाथी चिक्कार कीलें लगी हुई हैं। दतिया नरेश महाराज भवानी सिंह के शासनकाल में दुर्ग के प्रवेश द्वारा पर ‘Justice is the gem of crown’ लिखवाया गया था।


Related Questions - 1


तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के कुल कितने महाविद्यालय शामिल किए गए हैं?


A) 2
B) 4
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में जनसंख्या के घटते क्रम वाले नगरों का सही युग्म कौन-सा है?


A) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर
B) इन्दौर, जबलपुर, सागर
C) इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर
D) इन्दौर, भोपाल, उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1962 में चीन द्वारा भारत पर किए गए आक्रमण के समय राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान हुआ था?


A) पीताम्बर पीठ
B) गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र
C) विदिशा
D) भेड़ाघाट

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer