Question :
A) मण्डला का दुर्ग
B) मन्दसौर का किला
C) नरवर का किला
D) दतिया का किला
Answer : D
निम्नलिखित किस किला/दुर्ग के प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown’ उत्कीर्ण किया गया है?
A) मण्डला का दुर्ग
B) मन्दसौर का किला
C) नरवर का किला
D) दतिया का किला
Answer : D
Description :
दतिया किला का निर्माण बुन्देलखंड नरेश वीरसिंह देव ने 1626 ई. में कराया था। हाथी पर खड़े होकर भी ऊँचाई तक नहीं पहुँचने वाले किले के प्रवेश द्वार पर काफी मोटे और मजबूत लकड़ी के दरवाजे लगे हैं। जिनमें हाथी चिक्कार कीलें लगी हुई हैं। दतिया नरेश महाराज भवानी सिंह के शासनकाल में दुर्ग के प्रवेश द्वारा पर ‘Justice is the gem of crown’ लिखवाया गया था।
Related Questions - 1
अलीराजपुर जिला विधिवत रुप में कब अस्तित्व में आया?
A) 10 मार्च, 2008
B) 15 अप्रैल, 2008
C) 17 मई, 2008
D) 21 जून, 2008
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?
A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान
Related Questions - 3
निम्न में से किसे गंगा तथा नर्मदा का जल विभाजक माना जाता है?
A) कैमूर कगार
B) भाण्डेर कगार
C) (A) एवं (B) दोनों
D) केवल (B)
Related Questions - 4
युवाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कारों की घोषणा की गई है-
A) संत कबीर
B) कवि रहीम
C) गौतम बुद्ध
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बख्तावरसिंह को फाँसी किस स्थान पर दी गई?
A) लालगढ़ के किले में
B) अमझेरा में
C) ग्वालियर में
D) इंदौर में