Question :

निम्नलिखित किस किला/दुर्ग के प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown’ उत्कीर्ण किया गया है?


A) मण्डला का दुर्ग
B) मन्दसौर का किला
C) नरवर का किला
D) दतिया का किला

Answer : D

Description :


दतिया किला का निर्माण बुन्देलखंड नरेश वीरसिंह देव ने 1626 ई. में कराया था। हाथी पर खड़े होकर भी ऊँचाई तक नहीं पहुँचने वाले किले के प्रवेश द्वार पर काफी मोटे और मजबूत लकड़ी के दरवाजे लगे हैं। जिनमें हाथी चिक्कार कीलें लगी हुई हैं। दतिया नरेश महाराज भवानी सिंह के शासनकाल में दुर्ग के प्रवेश द्वारा पर ‘Justice is the gem of crown’ लिखवाया गया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में शुरू की गई 'कल्पतरू' योजना किससे सम्बन्धित है?


A) फलोद्यान
B) दलहन उत्पादन में वृद्धि
C) वंचित वर्ग के लोगों को मकान
D) आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को ऋण

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) ओंकारेश्वर नर्मदा तट पर स्थित है
B) ओंकारेश्वर में रेलवे स्टेशन नहीं है
C) ओंकारेश्वर 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है
D) ओंकारेश्वर तीर्थ नर्मदा और ताप्ती के संगम पर स्थित है

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का वह कौन-सा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसे देश का 10वाँ और प्रदेश का प्रथम जैवमण्डल रिजर्व घोषित किया गया है?


A) सोहागपुर
B) पचमढ़ी
C) अमरकटंक
D) नोहटा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में लघु उद्योग पंचायत का आयोजन कब किया गया?


A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008

View Answer

Related Questions - 5


राजा भोज किस वंश के थे?


A) परमान
B) मौर्य
C) चंदेल
D) यादव

View Answer