निम्नलिखित किस किला/दुर्ग के प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown’ उत्कीर्ण किया गया है?
A) मण्डला का दुर्ग
B) मन्दसौर का किला
C) नरवर का किला
D) दतिया का किला
Answer : D
Description :
दतिया किला का निर्माण बुन्देलखंड नरेश वीरसिंह देव ने 1626 ई. में कराया था। हाथी पर खड़े होकर भी ऊँचाई तक नहीं पहुँचने वाले किले के प्रवेश द्वार पर काफी मोटे और मजबूत लकड़ी के दरवाजे लगे हैं। जिनमें हाथी चिक्कार कीलें लगी हुई हैं। दतिया नरेश महाराज भवानी सिंह के शासनकाल में दुर्ग के प्रवेश द्वारा पर ‘Justice is the gem of crown’ लिखवाया गया था।
Related Questions - 1
‘सेकसरिया पुरस्कार’ से दो बार सम्मानित साहित्यकार कौन हैं?
A) सुभद्राकुमारी चौहान
B) पं. माखनलाल चतुर्वेदी
C) गजानन माधव मुक्तिबोध
D) मुल्ला रमूजी
Related Questions - 2
गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क/अभयारण्य का चयन किया गया है?
A) पेंच
B) कान्हा
C) बाँधवगढ़
D) पालपुर कूणों
Related Questions - 3
निम्नलिखित में किस नगर निगम क्षेत्र की सर्वाधिक जनसंख्या है?
A) इन्दौर रीवा
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) ग्वालियर
Related Questions - 4
निम्नलिखित में सर्वाधिक जिलों वाला सम्भाग कौन-सा है?
A) जबलपुर
B) उज्जैन
C) सागर
D) होशंगाबाद
Related Questions - 5
भारत के किस जलप्रपात (Waterfall) को लोकप्रिय रुप से नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?
A) बरकाना प्रपात
B) चित्रकूट प्रपात
C) रजत प्रपात
D) केवटी प्रपात