Question :

मध्यप्रदेश में सहरिया जनजाति का निवास स्थान है-


A) पूर्वी मध्यप्रदेश
B) उत्तर-पश्चिमी भाग
C) दक्षिणी-पूर्वी भाग
D) दक्षिणी मध्यप्रदेश

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजातियों में से एक सहरिया मध्यप्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भाग-गुना, शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना में पायी जाती है। इस जनजाति का मूल निवास शाहबाद जंगल (कोटा राजस्थान) है।


Related Questions - 1


भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद-


A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इन्दौर में है

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस पर्यटन स्थल पर सिद्धनाथ घाट, भैरवघाट एवं नागर घाट स्थित है?


A) ओंकारेश्वर
B) पचमढ़ी
C) चौगान
D) नेमावर

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी फेलोशिप प्रदान करती है?  


A) मुक्तिबोध फेलोशिप
B) चक्रधर फेलोशिप
C) राजेन्द्र प्रसाद माथुर फोलोशिप
D) अलाउद्दीन खाँ फेलोशिप

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में मध्यप्रदेश का जनसंख्या एवं क्षेत्रफल में सबसे छोटा सम्भाग कौन-सा है?


A) चम्बल
B) मन्दसौर
C) होशंगाबाद
D) उज्जैन

View Answer