Question :

निम्न में से किसकी छत्री मध्यप्रदेश में स्थित है?


A) चैनसिहं
B) बाजीराव
C) मस्तानी बाई
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के सिहोर में प्रदेश के प्रथम शहीद कहे जाने वाले कुँवर चैनसिंह की छत्री बनी हुई है, जबकि नर्मदा के दक्षिण किनारे रावरे खेड़ी में पेशवा बाजीराव प्रथम एवं उनकी प्रेयसी मस्तानी बाई की छत्री बनी हुई है। रावरे खेड़ी मराठों की तत्कालीन सैनिक छावनी भी थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में वास्तविक कार्यपालिका शक्तियाँ निहित होती हैं-


A) राज्यपाल में
B) मुख्यमंत्री में
C) मुख्य सचिव में
D) मंत्रिमंडल में

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से भवभूति की रचना कौन-सी है?


A) महावीरचरित
B) मालती माधव
C) उत्तर रामचरित
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


गाँधीसागर जल विद्युत केन्द्र के उत्पादित विद्युत में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना मेगावाट है?


A) 49.5 मेगावाट
B) 57.5 मेगावाट
C) 60.5 मेगावाट
D) 65.5 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की खेल पत्रिका कौन-सी है?


A) खेल-हलचल
B) खेल-खिलाड़ी
C) खेल-कूद
D) आओ खेलें खेल

View Answer

Related Questions - 5


बख्तावरसिंह को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) लालगढ़ के किले में
B) अमझेरा में
C) ग्वालियर में
D) इंदौर में

View Answer