Question :

निम्न में से किसकी छत्री मध्यप्रदेश में स्थित है?


A) चैनसिहं
B) बाजीराव
C) मस्तानी बाई
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के सिहोर में प्रदेश के प्रथम शहीद कहे जाने वाले कुँवर चैनसिंह की छत्री बनी हुई है, जबकि नर्मदा के दक्षिण किनारे रावरे खेड़ी में पेशवा बाजीराव प्रथम एवं उनकी प्रेयसी मस्तानी बाई की छत्री बनी हुई है। रावरे खेड़ी मराठों की तत्कालीन सैनिक छावनी भी थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में 'दीन दयाल समर्थ योजना' कब प्रारंभ की गई?


A) 2000
B) 2001
C) 2004
D) 2008

View Answer

Related Questions - 2


पचमढ़ी से सम्बंधित है-


A) धूपगढ़
B) चौरागढ़
C) जटाशंकर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


“सहस्रधारा जल प्रपात” किस नदी पर स्थित है?


A) नर्मदा नदी
B) ताप्ती नदी
C) चंबल नदी
D) सोन नदी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के शहडोल से कुषाण शासकों की निधि से किस शासक के सिक्के प्राप्त हुए?


A) विम कैडफिसेस
B) कनिष्क प्रथम
C) वासिष्क
D) वासुदेव प्रथम

View Answer

Related Questions - 5


कलेंडरिंग संयंत्र कहाँ स्थित है?


A) उज्जैन
B) ग्वालियर
C) इन्दौर
D) दमोह

View Answer