Question :

एनटीपीसी मध्यप्रदेश के किस जिले में अपना सबसे बड़ा सौर ऊर्जा बिजली संयंत्र स्थापित करेगी?


A) ग्वालियर
B) जबलपुर
C) राजगढ़
D) रतलाम

Answer : C

Description :


एनटीपीसी वर्ष 2012 में मध्यप्रदेश में अपना सबसे बड़ा सौर ऊर्जा बिजली संयंत्र स्थापित करेगी। 50 मेगावाट के इस संयंत्र पर 700 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। यह संयंत्र राजगढ़ जिले के गणेशपुरा नामक ग्राम में स्थापित होगा।


Related Questions - 1


प्रदेश में फर्नीचर उद्योग के लिए निम्नलिखित कौन-सा शहर प्रसिद्ध है?


A) जबलपुर
B) अशानपुर
C) भोपाल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


पुस्तक ‘रंगों की बोली’ के लेखक कौन है?


A) माखन लाल चतुर्वेदी
B) भवानी प्रसाद मिश्र
C) हरिशंकर परसाई
D) शरद जोशी

View Answer

Related Questions - 3


कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौंदर्य का चित्रण किया गया है?


A) कुमारसंभवम्
B) शाकुंतलम्
C) मेघदूतम्
D) ऋतुसंहार

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का मोहद गाँव (नरसिंहपुर जिला) क्यों चर्चित रहा?


A) यहाँ पर रहने वाले सभी व्यक्ति संस्कृत में बातचीत करते हैं
B) सती प्रथा की घटना के कारण
C) भगवान शिव की प्राचीन मुर्ति की प्राप्ति के कारण
D) कुमारगुप्त के समय का अभिलेख मिलने के कारण

View Answer

Related Questions - 5


सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer