Question :

निम्नलिखित में कौन-सी रबी की फसल नहीं है?


A) अलसी
B) राई
C) तुअर
D) चना

Answer : C

Description :


उपर्युक्त फसलों में अलसी, राई तथा चना रबी ऋतू में बोयी जानी वाले फसल है, जबकि तुअर, खरीफ ऋतु की फसल है। रबी की फसल सितम्बर एवं अक्टूबर माह में बोथी जाती है तथा फरवरी-मार्च में काटी जाती है।


Related Questions - 1


किस नदी पर बाण सागर नदी का या निर्माण किया गया है?


A) चम्बल
B) बेतवा
C) सोन
D) केन

View Answer

Related Questions - 2


किस रेलगाड़ी को आई.एस.ओ 9001 गुणवत्ता प्रमाणीकरण मिला है?


A) भोपाल एक्सप्रेस
B) मालवा एक्सप्रेस
C) बीना एक्सप्रेस
D) अमरकंटक एक्सप्रेस

View Answer

Related Questions - 3


महात्मा गाँधी सम्मान सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया?


A) कस्तूरबा गाँधी स्मारक ट्रस्ट
B) गाँधी संग्रहालय
C) वनवासी सेवा आश्रम
D) रामकृष्ण आश्रम

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्न में से किस शहर में कॉलेज सिटी की स्थापना की जाएगी?


A) होशंगाबाद
B) छतरपुर
C) उज्जैन
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 5


परमार वंश की स्थापना किस शासक ने की थी?


A) उपेन्द्र
B) हर्ष
C) भोज
D) मुन्ज

View Answer