Question :

निम्नलिखित में कौन-सी रबी की फसल नहीं है?


A) अलसी
B) राई
C) तुअर
D) चना

Answer : C

Description :


उपर्युक्त फसलों में अलसी, राई तथा चना रबी ऋतू में बोयी जानी वाले फसल है, जबकि तुअर, खरीफ ऋतु की फसल है। रबी की फसल सितम्बर एवं अक्टूबर माह में बोथी जाती है तथा फरवरी-मार्च में काटी जाती है।


Related Questions - 1


महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में सर्वाधिक बाल-विवाह कराए जाते हैं?


A) भोपाल एवं शाजापुर
B) ग्वालियर एवं मुरैना
C) जबलपुर एवं झाबुआ
D) इन्दौर एवं रतलाम

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में रोजगार निर्माण बोर्ड का गठन कब किया गया?


A) 2002
B) 2003
C) 2004
D) 2005

View Answer

Related Questions - 3


सबसे कम लिंगानुपात (0.6 वर्ष आयु समूह) वाला जिला कौन-सा है?


A) सतना
B) मुरैना
C) इन्दौर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


जबलपुर किसलिए प्रसिद्ध है?


A) चूना पत्थर के भण्डार
B) बॉक्साइट के भण्डार
C) संगमरमर की चट्टानें
D) लिग्नाइट के भंडार

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer