Question :

प्रदेश सरकार ने निम्न में से किस स्थान को “सामाजिक समरसता का तार्थ” बनाने की घोषणा की है?


A) पचमढ़ी
B) अमरकंटक
C) महू
D) उज्जैन

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश सरकार की घोषणानुसार महू (डॉ.अम्बेड़कर नगर) को “सामाजिक समरसता का तीर्थ” बनाया जायेगा। यहाँ पर हर साल दलित कुंभ लगेगा। यह घोषणा 14 अप्रैल, 2007 को अम्बेड़कर जयंती पर की गई।


Related Questions - 1


महिला एवं बालविकास मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है?

 

(क) भोपाल

(ख) शाजापुर

(ग) शहडोल

(घ) मुरैना


A) क एवं ख
B) ख एवं ग
C) ख, ग एवं घ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश का शहडोल जिला किस पठार के अन्तर्गत आता है?


A) मालवा पठार
B) बघेलखण्ड पठार
C) बुन्देलखण्ड पठार
D) रीवा-पन्ना पठार

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के शासक एवं उनके वंश से संबन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है?


A) राजा मानसिंह – तोमर वंश
B) कोकल्ल – कलचुरी वंश
C) यशोवर्मन – चन्देल वंश
D) धंग – परमार वंश

View Answer

Related Questions - 4


‘औरत जात’ एवं ‘लाठी और भैंस’ किसकी रचना है?


A) जावेद अख्तर
B) मुल्ला रमूजी
C) असद भोपाली
D) पं. ग्याप्रसाद खुदी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के उज्जैन और रतलाम में शिक्षा के प्रसार हेतु 'गाँव घर' स्थापित किए गए है? इन गाँव घरों का सम्बन्ध किस प्रकार की शिक्षा से है?


A) ग्रामीण शिक्षा
B) जनजाति शिक्षा
C) नारी शिक्षा
D) प्रौढ़ शिक्षा

View Answer