Question :

मध्यप्रदेश किस प्रकार की जलवायु वाला प्रदेश है?


A) केवल ऊष्ण कटिबंधीय
B) केवल मॉनसूनी जलवायु
C) ऊष्ण कटिबंधीय मॉनसूनी जलवायु
D) सम जलवायु वाला

Answer : C

Description :


मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित होने के कारण मॉनसूनी जलवायु की सभी विशेषताओं से पूर्ण है, लेकिन साथ ही ऊष्ण कटिबंधीय जलवायु की विशेषता को भी लिए हुए है। अतः प्रदेश की जलवायु को ऊष्ण कटिबंधीय मॉनसूनी जलवायु कहा जाता है।


Related Questions - 1


धार जिले में स्थित माण्डू जो रानी रुपमती एवं बाजबहादुर की प्रणय गाथा से जुड़ा है, में क्या है?


A) जहाज महल
B) जयविलास महल
C) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा
D) तात्या टोपे की समाधि

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति है-


A) 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30 उत्तरी अक्षांश
B) 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर
C) उपर्युक्त (A) और (B)
D) केवल (A) सही है।

View Answer

Related Questions - 3


भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत मध्यप्रदेश में कितने नवोदय विद्यालय खोले गए थे?


A) 25
B) 30
C) 38
D) 48

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार की ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ की पहली हितग्राही बनने का गौरव किसे मिला?


A) लक्षिता जैन
B) गार्गी जैन
C) सुहासिनी जैन
D) सरोज सोनकर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सबसे अधिक किस रासायनिक उर्वरक का उपयोग होता है?


A) नत्रजनी (नाइट्रोजन)
B) पोटाश
C) फॉस्फेट
D) सल्फर

View Answer