Question :

मध्यप्रदेश किस प्रकार की जलवायु वाला प्रदेश है?


A) केवल ऊष्ण कटिबंधीय
B) केवल मॉनसूनी जलवायु
C) ऊष्ण कटिबंधीय मॉनसूनी जलवायु
D) सम जलवायु वाला

Answer : C

Description :


मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित होने के कारण मॉनसूनी जलवायु की सभी विशेषताओं से पूर्ण है, लेकिन साथ ही ऊष्ण कटिबंधीय जलवायु की विशेषता को भी लिए हुए है। अतः प्रदेश की जलवायु को ऊष्ण कटिबंधीय मॉनसूनी जलवायु कहा जाता है।


Related Questions - 1


बघेलखण्ड प्रदेश मुख्यतः किस नदी के अपवाह क्षेत्र में आता है?


A) सोन
B) नर्मदा
C) ताप्ती
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में दिल्ली दरवाजा कहाँ स्थित है?


A) धार
B) ग्वालियर
C) माण्डू
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 3


उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था?


A) त्रिपुरी
B) इंद्रपुर
C) पद्मावती
D) अवन्तिका

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश विधानसभा में किस पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाली जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने का संकल्प लिया गया है?


A) कीर
B) नाई
C) बढ़ई
D) भूपाल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित औद्योगिक केन्द्रों एवं उनके उद्योगों के जोड़े ठीक कीजिए :

 

 A. सिक्युरिटी पेपर मिल्स  1. नीमच
 B. करेन्सी प्रिटिंग प्रेस  2. नेपानगर
 C. अखबारी कागज मिल्स  3. होशंगाबाद
 D. अल्कोलाइट फैक्टरी  4. देवास

 

कूट :  A  B  C  D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 4 3 2 1
D) 3 4 2 1

View Answer