Question :

मध्यप्रदेश किस प्रकार की जलवायु वाला प्रदेश है?


A) केवल ऊष्ण कटिबंधीय
B) केवल मॉनसूनी जलवायु
C) ऊष्ण कटिबंधीय मॉनसूनी जलवायु
D) सम जलवायु वाला

Answer : C

Description :


मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित होने के कारण मॉनसूनी जलवायु की सभी विशेषताओं से पूर्ण है, लेकिन साथ ही ऊष्ण कटिबंधीय जलवायु की विशेषता को भी लिए हुए है। अतः प्रदेश की जलवायु को ऊष्ण कटिबंधीय मॉनसूनी जलवायु कहा जाता है।


Related Questions - 1


धार जिले में स्थित माण्डू जो रानी रुपमती एवं बाजबहादुर की प्रणय गाथा से जुड़ा है, में क्या है?


A) जहाज महल
B) जयविलास महल
C) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा
D) तात्या टोपे की समाधि

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान “प्रोजेक्ट टाइगर” के अन्तर्गत नहीं आता?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) कॉर्बेट
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए

 

 समारोह  स्थान
 (अ) मध्य प्रदेश समारोह  (1) भोपाल
 (ब) ध्रुपद समारोह  (2) शाजापुर
 (स) बालकृष्ण शर्मा नवीन समारोह  (3) जबलपुर
 (स) बालकृष्ण शर्मा नवीन समारोह  (4)  दिल्ली

 

कूट :  अ  ब  स  द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 4 1 3 2
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 4


चन्द्रशेखर आजाद किस जिले में पैदा हुए थे?


A) खरगोन
B) खण्डवा
C) झाबुआ
D) इंदौर

View Answer

Related Questions - 5


अनसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गो की महिलाओं एवं बच्चों को उन्तनि के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश में किस संस्थान/विश्वविद्यालय की स्थापनी की गई है?


A) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
B) महात्मा गाँधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय
C) विक्रम विश्वविद्यालय
D) डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान

View Answer