Question :

मध्यप्रदेश किस प्रकार की जलवायु वाला प्रदेश है?


A) केवल ऊष्ण कटिबंधीय
B) केवल मॉनसूनी जलवायु
C) ऊष्ण कटिबंधीय मॉनसूनी जलवायु
D) सम जलवायु वाला

Answer : C

Description :


मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित होने के कारण मॉनसूनी जलवायु की सभी विशेषताओं से पूर्ण है, लेकिन साथ ही ऊष्ण कटिबंधीय जलवायु की विशेषता को भी लिए हुए है। अतः प्रदेश की जलवायु को ऊष्ण कटिबंधीय मॉनसूनी जलवायु कहा जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में दिल्ली दरवाजा कहाँ स्थित है?


A) धार
B) ग्वालियर
C) माण्डू
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 2


खैर वृक्ष की लकड़ी से कत्था बनाने का एक कारखाना शिवपुरी में तथा दूसरा बानमौर में स्थित है। बानमौर किस जिले में स्थित है?


A) मुरैना
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें:

 

सूची-I सूची-II
 (आ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान  (1) शिवपुरी
 (ब) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान  (2) मण्डला
 (स) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (3) बस्तर
 (द) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान  (4) शहडोल

 

कूट :  अ, ब, स, द


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


काली मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्र किस मिट्टी का है?


A) गहरी काली
B) साधारण गहरी काली
C) छिछली काली
D) सभी बराबर मात्रा में

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसमें लोहे की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है?


A) हेमेटाइड
B) मैग्नेटाइट
C) लाइमोनाइट
D) साइडेराइट

View Answer