Question :

मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा किस तिथि को लोकसेवा गारन्टी विधेयक पारित किया गया?


A) 25 जून, 2010
B) 30 जुलाई, 2010
C) 1 अगस्त, 2010
D) 15 सितम्बर, 2010

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा 30 जुलाई, 2010 को लोकसेवा गारन्टी अंतर्गत 9 विभागों की 26 सेवाएँ शामिल की गई है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल है-


A) 3,02,772 वर्ग किमी
B) 3,08,245 वर्ग किमी
C) 3,09,223 वर्ग किमी
D) 4,00,123 वर्ग किमी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जनजातियों को उनके स्थानों से सुमेलित कीजिए-

 

 a. मंडला  1. कोरबा
 b. झाबुआ  2. माडिया
 c. बस्तर   3. भील
 d. रायगढ़  4. बैगा

 

 

कूटः a b c d


A) 4 1 2 3
B) 3 4 1 2
C) 2 3 4 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 3


नगर निगम आयुक्त का वेतन किससे दिया जाता है?


A) राज्य की संचित निधि से
B) राज्य के लोक लेखा से
C) नगर निगम कोष से
D) केन्द्र की संचित निधि से

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश शासन द्वारा कितने अशासकीय तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों को स्वायत्तशासी निकाय घोषित किया गया है?


A) दो
B) तीन
C) पाँच
D) छः

View Answer

Related Questions - 5


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 प्रवृत्त हुआ है-


A) 1 जनवरी, 1990
B) 1 जुलाई, 1989
C) 30 जनवरी, 1990
D) 30 जुलाई, 1989

View Answer