Question :

मध्यप्रदेश में कितने आकाशवाणी केन्द्र है?


A) 10
B) 18
C) 20
D) 25

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में 1955 से प्रारंभ हुआ आकाशवाणी प्रसारण के केन्द्रों की वर्तमान संख्या 20 तक पहुँच चुकी है। जिनमें से इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर आदि प्रमुख हैं।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में शिशु लिंगानुपात (0-6 आयुसमूह) कितना है?


A) 892
B) 900
C) 907
D) 918

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश का पहला टी.वी स्टूडियो कहाँ स्थापित किया गया ?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश डाक-तार परिमण्डल का गठन कब हुआ?


A) 1962
B) 1963
C) 1964
D) 1965

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला सम्भाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) इन्दौर
C) सागर
D) उज्जैन

View Answer