Question :

भौतिक बनावट की दृष्टि से वर्तमान मध्यप्रदेश को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 9

Answer : C

Description :


विभाजन से पूर्व मध्य प्रदेश 9 भागों में विभाजित था, लेकिन विभाजन के बाद मध्यप्रदेश को 7 प्राकृतिक भागों में विभाजित किया गया। मध्य भारत का पठार, बुन्देलखण्ड का पठार, मालवा का पठार, रीवा-पन्ना का पठार, नर्मदा सोन की घाटी, सतपुड़ा मैकल की श्रेणी तथा बघेलखण्ड का पठार।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की प्रथम पर्यटक नगरी का गौरव किस जिले को प्राप्त है?


A) शिवपुरी
B) सीहोर
C) धार
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-I सूची-II
 (अ) सिंघोरी  (1) देवास
 (ब) नौरोदेही  (2) रायसेन
 (स) केओनी  (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर  (4) सीधी
   (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ग्रामीण सचिवालय व्यवस्था कब लागू की गई?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 4


मोहम्मद गौस का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) ओरछा
C) रायसेन
D) सागर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कुल भूमि में कृषि भूमि का प्रतिशत लगभग कितना है?


A) 48 प्रतिशत
B) 49 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) 52 प्रतिशत

View Answer