Question :

भौतिक बनावट की दृष्टि से वर्तमान मध्यप्रदेश को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 9

Answer : C

Description :


विभाजन से पूर्व मध्य प्रदेश 9 भागों में विभाजित था, लेकिन विभाजन के बाद मध्यप्रदेश को 7 प्राकृतिक भागों में विभाजित किया गया। मध्य भारत का पठार, बुन्देलखण्ड का पठार, मालवा का पठार, रीवा-पन्ना का पठार, नर्मदा सोन की घाटी, सतपुड़ा मैकल की श्रेणी तथा बघेलखण्ड का पठार।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में प्रादेशिक वन स्कूल कहाँ पर है?


A) अलीराजपुर
B) पू. निमाड
C) शिवपुरी
D) पू. निमाड

View Answer

Related Questions - 2


 सुमेलित कीजिए-

 

 

सूची-। सूची-।।
 A. हीरा  1. ग्वालियर
 B. मांडू  2. धार
 C. चित्रकूट  3. सतना
 D. गूजरी महल  4. पन्ना

 

कूटः a b c d


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 3 1 2 4
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो _________________ रैंक से कम का ना हो।


A) उप-निरीक्षक
B) निरीक्षक
C) उप-अधीक्षक
D) अधीक्षक

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल की स्थापना कब हुई?


A) 1948
B) 1950
C) 1956
D) 1962

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-

 

बाँध सम्बधित नदी
 (A) पुनासा  (1) सोन
 (B) गाँधीसागर  (2) बेतवा
 (C) बाणसागर  (3) चम्बल
 (D) माताटीला  (4) नर्मदा

 

कूट : A B C D


A) 2 3 1 4
B) 3 1 2 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 1 2

View Answer