Question :

भौतिक बनावट की दृष्टि से वर्तमान मध्यप्रदेश को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 9

Answer : C

Description :


विभाजन से पूर्व मध्य प्रदेश 9 भागों में विभाजित था, लेकिन विभाजन के बाद मध्यप्रदेश को 7 प्राकृतिक भागों में विभाजित किया गया। मध्य भारत का पठार, बुन्देलखण्ड का पठार, मालवा का पठार, रीवा-पन्ना का पठार, नर्मदा सोन की घाटी, सतपुड़ा मैकल की श्रेणी तथा बघेलखण्ड का पठार।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादक क्षेत्र है:


A) नर्मदा घाटी
B) मालवा
C) बुंदेलखंड
D) बघेलखंड

View Answer

Related Questions - 2


केन-बेतवा परियोजना से मध्यप्रदेश की कितनी हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी?


A) 3.90 लाख
B) 4.90 लाख
C) 5.50 लाख
D) 6.50 लाख

View Answer

Related Questions - 3


इंदिरा गाँधी प्रियदर्शनी पार्क किस राष्ट्रीय उद्यान का नाम है?


A) पेंच
B) सतपुड़ा
C) कान्हा-किसली
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश के कितने जिलों को जनगणना का आधार बनाया गया?


A) 50
B) 48
C) 46
D) 45

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला/स्थान
 A. अमरकंटक  1. जबलपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गाँधी   3. वीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. सोहागपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer