Question :

चम्बल घाटी में डाकुओं के आत्मसमर्पण में निम्नलिखित किस व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है?


A) सुब्बा राव
B) मधु यादव
C) वीरेन्द्र कुमार सखलेचा
D) शंकर लक्ष्मण

Answer : A

Description :


मधु यादव : महिला हॉकी की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी रह चुकी हैं। सुब्बा राव : प्रसिद्ध समाजसेवी थे। वीरेन्द्र कुमार सखलेचा : 1978 से 1980 के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। शंकर लक्ष्मण : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गोलकीपर रह चुके हैं।


Related Questions - 1


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो _________________ रैंक से कम का ना हो।


A) उप-निरीक्षक
B) निरीक्षक
C) उप-अधीक्षक
D) अधीक्षक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-

 

कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।

 

कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है

View Answer

Related Questions - 3


खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

  

a. मैंग्नीज 1. बालाघाट
b. लौह अयस्क 2. बस्तर
c. बॉक्साइट 3. मंडला
d. कोयला 4. शहडोल

 

 

 

कूटः a b c d


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में अवन्ति किसे कहा जाता है?


A) विदिशा
B) उज्जैन
C) इन्दौर
D) धार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के किस स्थान पर ‘खेलगाँव’ स्थापित करने की घोषणा की है?


A) सतगढ़ी
B) पचमढ़ी
C) मोहद
D) अंगोर

View Answer