मध्यप्रदेश के किस स्थान पर भारतीय दूर संवेदी उपग्रह नियंत्रण केन्द्र स्थापित किया गया है?
A) रतलाम
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) बैतूल
Answer : B
Description :
भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपना दूसरा भारतीय दूरसंवेदी उपग्रह केन्द्र भोपाल में स्थापित किया है। इसके साथ ही ‘यहाँ मास्टर कन्ट्रोल फेसिलिटी’ लगने से दूर संचार एवं मौसम संबंधी जानकारी भोपाल में प्राप्त हो जाएगी।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश का प्रथम समाचार-पत्र कौन-सा था?
A) ग्वालियर गजट
B) मालवा अखबार
C) ग्वालियर अखबार
D) जबलपुर समाचार
Related Questions - 2
‘सेलिंग स्कूल’ खोलने में निम्न में से किसका सहयोग रहा है?
A) भारतीय नौसेना
B) भारतीय वायु सेना
C) भारतीय थल सेना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर खजुराहो में नहीं है?
A) कंदरिया महादेव
B) चौंसठ योगिनी
C) दशावतार
D) चित्रगुप्त
Related Questions - 4
निम्नलिखित महिला शासकों को और उनके राज्यों/राजधानियों को सुमेलित कीजिए-
(अ) रानी दुर्गावती 1. झाँसी
(ब) महारानी लक्ष्मीबाई 2. होल्कर राज्य
(स) महारानी अहिल्याबाई 3. गढ़ मण्डला
(द) बेगम रजिया सुल्तान 4. दिल्ली
A. उदयगिरी | 1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र |
B. भीमबेटका | 2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ |
C. बाँधवगढ़ | 3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान |
D. चित्रकूट | 4. राष्ट्रीय उद्यान |
अ ब स द
A) 3 1 2 4
B) 2 1 3 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के किस जिले में कोयला खनिज के रूप में नहीं मिलता है?
A) बिलासपुर
B) छिंदवाड़ा
C) कोरि
D) रीवा