Question :

मध्यप्रदेश के किस स्थान पर भारतीय दूर संवेदी उपग्रह नियंत्रण केन्द्र स्थापित किया गया है?


A) रतलाम
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) बैतूल

Answer : B

Description :


भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपना दूसरा भारतीय दूरसंवेदी उपग्रह केन्द्र भोपाल में स्थापित किया है। इसके साथ ही ‘यहाँ मास्टर कन्ट्रोल फेसिलिटी’ लगने से दूर संचार एवं मौसम संबंधी जानकारी भोपाल में प्राप्त हो जाएगी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में दूर संचार सेवाओं की स्थापना कब हुई?


A) 1973
B) 1974
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः रहा-


A) 51.11:48.89 प्रतिशत
B) 51.18:48.2 प्रतिशत
C) 52.19:47.90 प्रतिशत
D) 53.2:46.98 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित किस जिले का शिशु लिंगानुपात सर्वाधिक है?


A) बालाघाट
B) अलीराजपुर
C) शहडोल
D) अनूपपुर

View Answer

Related Questions - 4


सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 5


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer