Question :

मध्यप्रदेश के किस स्थान पर भारतीय दूर संवेदी उपग्रह नियंत्रण केन्द्र स्थापित किया गया है?


A) रतलाम
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) बैतूल

Answer : B

Description :


भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपना दूसरा भारतीय दूरसंवेदी उपग्रह केन्द्र भोपाल में स्थापित किया है। इसके साथ ही ‘यहाँ मास्टर कन्ट्रोल फेसिलिटी’ लगने से दूर संचार एवं मौसम संबंधी जानकारी भोपाल में प्राप्त हो जाएगी।


Related Questions - 1


प्रदेश सरकार ने निम्न में से किस स्थान को “सामाजिक समरसता का तार्थ” बनाने की घोषणा की है?


A) पचमढ़ी
B) अमरकंटक
C) महू
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में कृष्ण मृगों की बहुतायत है?


A) सतपुड़ा
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

अखबार का नाम प्रकाशित होने का वर्ष
 (अ) ग्वालियर अखबार  (i) 1887
 (ब) मालवा अखबार  (ii) 1977
 (स) नई दुनिया  (iii) 1840
 (द) भारत प्राता  (iv) 1948

 

सही कूट चुनिए  -  अ   ब   स   द


A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii

View Answer

Related Questions - 4


राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?


A) डॉ. हिदायतुल्ला
B) डॉ. फजल अली
C) डॉ. के. एम. पनिकर
D) पं. ह्रदयनाथ कुँजरु

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के प्रथम सूचना आयुक्त कौन थे?


A) टी. एन. श्रीवास्तव
B) विजय प्रताप देशमुख
C) सी. के. कुकरेजा
D) सी. के. पंडित

View Answer