Question :

कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?


A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से

Answer : C

Description :


कुंवारी नदी शिवपुरी पठार से निकलती है। सिन्ध की सहायक यह नदी मुरैना पठार के जल विभाजक द्वारा कूनो तथा चम्बल से अलग होकर पूर्व की ओर चम्बल के समानान्तर प्रवाहित होने लगती है तथा भिण्ड जिले की लहार तहसील में सिन्ध नदी से मिल जाती है।


Related Questions - 1


गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) सीधी में
B) ग्वालियर में
C) टीकमगढ़ में
D) सीधी में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ‘पशुपति नाथ का मंदिर’ कहाँ स्थित है?


A) मंदसौर
B) सिवनी
C) हरदा
D) बड़वानी

View Answer

Related Questions - 3


विश्वामित्र खेल पुरस्कार कब प्रारंभ किया गया?


A) 1991
B) 1994
C) 1996
D) 1999

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्यप्रदेश की नदियाँ-


A) अरब सागर में जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी में जाती हैं
C) हिन्द महासागर में मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में गिर जाती हैं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में ब्रजभाषा नहीं बोली जाती है?


A) मुरैना
B) ग्वालियर
C) दतिया
D) भिंड

View Answer