Question :

कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?


A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से

Answer : C

Description :


कुंवारी नदी शिवपुरी पठार से निकलती है। सिन्ध की सहायक यह नदी मुरैना पठार के जल विभाजक द्वारा कूनो तथा चम्बल से अलग होकर पूर्व की ओर चम्बल के समानान्तर प्रवाहित होने लगती है तथा भिण्ड जिले की लहार तहसील में सिन्ध नदी से मिल जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश राजस्व मण्डल की स्थापना कब हुई थी?


A) 1953
B) 1956
C) 1959
D) 1962

View Answer

Related Questions - 2


रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना का प्रारंभ किस वर्ष हुआ?


A) 1971
B) 1972
C) 1973
D) 1974

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?


A) भोपाल
B) इंदौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में “पानी रोको अभियान” की शुरुआत कब की गई?


A) 3 फरवरी, 2001
B) 2 अक्टूबर, 2000
C) 7 मई, 2001
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बारना नदी पर बनाया गया बाँध किस जिले में स्थित है?


A) रायसेन
B) राजगढ़
C) शिवपुरी
D) देवास

View Answer