Question :
A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से
Answer : C
कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?
A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से
Answer : C
Description :
कुंवारी नदी शिवपुरी पठार से निकलती है। सिन्ध की सहायक यह नदी मुरैना पठार के जल विभाजक द्वारा कूनो तथा चम्बल से अलग होकर पूर्व की ओर चम्बल के समानान्तर प्रवाहित होने लगती है तथा भिण्ड जिले की लहार तहसील में सिन्ध नदी से मिल जाती है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में भारत का एकमात्र स्थान जहाँ संयुक्त शिवलिंग है-
A) महेश्वर
B) ओंकारेश्वर
C) उज्जैन
D) अमरकण्टक
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:
A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है
Related Questions - 3
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में प्रथम बार दिल्ली सल्तनत का प्रवेश किसने कराया?
A) महमूद गजनवी
B) मोहम्मद गोरी
C) कुतुबुद्दीन ऐबक
D) अलाउदद्दीन खिलजी
Related Questions - 5
प्रदेश का पहला टी.वी स्टूडियो कहाँ स्थापित किया गया ?
A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर