Question :

कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?


A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से

Answer : C

Description :


कुंवारी नदी शिवपुरी पठार से निकलती है। सिन्ध की सहायक यह नदी मुरैना पठार के जल विभाजक द्वारा कूनो तथा चम्बल से अलग होकर पूर्व की ओर चम्बल के समानान्तर प्रवाहित होने लगती है तथा भिण्ड जिले की लहार तहसील में सिन्ध नदी से मिल जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार प्रति हजार पुरुष के अनुपात में महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 920
B) 927
C) 1002
D) 1015

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की तिलहन फसलें हैं:


A) सूर्यमुखी
B) सरसों
C) अलसी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की मिट्टी अपरदन में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है-


A) नर्मदा की घाटी
B) चम्बल की घाटी
C) सोन की घाटी
D) ताप्ती की घाटी

View Answer

Related Questions - 4


किस राजवंश (Dynasty) ने भारत को प्रसिद्ध खजुराहो के मंदिर दिए?


A) परमारों ने
B) मौर्यो ने
C) चंदेलों ने
D) होल्करों ने

View Answer

Related Questions - 5


मालवा विद्रोह के समय इंदौर का कर्नल कौन था?


A) डयूरेण्ड
B) स्टाकतो ट्रेर्बन
C) लुडओं
D) कोब

View Answer