Question :
A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से
Answer : C
कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?
A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से
Answer : C
Description :
कुंवारी नदी शिवपुरी पठार से निकलती है। सिन्ध की सहायक यह नदी मुरैना पठार के जल विभाजक द्वारा कूनो तथा चम्बल से अलग होकर पूर्व की ओर चम्बल के समानान्तर प्रवाहित होने लगती है तथा भिण्ड जिले की लहार तहसील में सिन्ध नदी से मिल जाती है।
Related Questions - 1
हिन्दुस्तानी संगीत का ‘शलाका-पुरुष’ किसे कहा जाता है?
A) उस्ताद रजब अली खाँ
B) उस्ताद निसार हुसैन खाँ
C) पं. कृष्णराव शंकर पंडित
D) कुमार गन्धर्व
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?
A) NH27
B) NH28
C) NH78
D) NH79
Related Questions - 3
चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए?
A) ऐशबाग गार्डेन
B) मुगल गार्डेन
C) अल्फ्रेड पार्क
D) शालीमार बाग
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण का केन्द्र खजुराहो के मन्दिर निम्नलिखित में से किस जिले में हैं?
A) टीकमगढ़
B) सतना
C) सीधी
D) छतरपुर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले जिलों का सही क्रम बताइये-
A) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर
B) ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, इन्दौर
C) भिण्ड, भोपाल, इन्दौर, जबलपुर
D) ग्वालियर, जबलपुर, इन्दौर, भोपाल