Question :
A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से
Answer : C
कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?
A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से
Answer : C
Description :
कुंवारी नदी शिवपुरी पठार से निकलती है। सिन्ध की सहायक यह नदी मुरैना पठार के जल विभाजक द्वारा कूनो तथा चम्बल से अलग होकर पूर्व की ओर चम्बल के समानान्तर प्रवाहित होने लगती है तथा भिण्ड जिले की लहार तहसील में सिन्ध नदी से मिल जाती है।
Related Questions - 1
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने प्रदेश के किन शहरों में अपने कार्यक्षेत्र को विस्तार देने के लिए राज्य सरकार के साथ 50 एकड़ जमीन पर आई. टी. पार्क विकसित करने के लिए एक समझौता किया है?
A) जबलपुर एवं विदिशा
B) इन्दौर एवं भोपाल
C) उज्जैन एवं देवास
D) महू एवं गुना
Related Questions - 2
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
A) मध्यप्रदेश
B) उत्तराखण्ड
C) उत्तर प्रदेश
D) ओडिशा
Related Questions - 3
ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों में मुख्यतः कौन-से वृक्ष पाए जाते हैं?
A) साल, सागौन
B) बीजा, सेजा
C) कीकर, बबूल
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?
A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश का प्रमुख पर्यटक स्थल ‘पचमढ़ी’ किस पर्वत श्रेणी में अवस्थित है?
A) मैकाल
B) सतपुड़ा
C) विन्ध्याचल
D) अरावली