Question :

कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?


A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से

Answer : C

Description :


कुंवारी नदी शिवपुरी पठार से निकलती है। सिन्ध की सहायक यह नदी मुरैना पठार के जल विभाजक द्वारा कूनो तथा चम्बल से अलग होकर पूर्व की ओर चम्बल के समानान्तर प्रवाहित होने लगती है तथा भिण्ड जिले की लहार तहसील में सिन्ध नदी से मिल जाती है।


Related Questions - 1


भोपाल गैस त्रासदी की जाँच के लिए कौन-सा आयोग गठित हुआ?


A) डी. के. गुप्ता आयोग
B) भूरेलाल आयोग
C) एन. के. सिंह आयोग
D) वी. एस. सेन आयोग

View Answer

Related Questions - 2


1.11.2000 को मध्य प्रदेश के विभाजन के समय मुख्यमंत्री कौन थे?


A) अर्जुन सिंह
B) दिग्विजय सिंह
C) सुन्दरलाल पटवा
D) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा

View Answer

Related Questions - 3


चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए?


A) ऐशबाग गार्डेन
B) मुगल गार्डेन
C) अल्फ्रेड पार्क
D) शालीमार बाग

View Answer

Related Questions - 4


महान क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद की साधना स्थली के रुप में कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?


A) ग्यारसपुर में
B) ओरछा
C) ओंकारेश्वर
D) महेश्वर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में शस्त्रास्त्र प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) रायसेन

View Answer