Question :

कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?


A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से

Answer : C

Description :


कुंवारी नदी शिवपुरी पठार से निकलती है। सिन्ध की सहायक यह नदी मुरैना पठार के जल विभाजक द्वारा कूनो तथा चम्बल से अलग होकर पूर्व की ओर चम्बल के समानान्तर प्रवाहित होने लगती है तथा भिण्ड जिले की लहार तहसील में सिन्ध नदी से मिल जाती है।


Related Questions - 1


ग्वालियर से भोपाल जाते समय गाड़ी किस नदी के पुल से गुजरती है?


A) नर्मदा
B) चंबल
C) पार्वती
D) बेतवा

View Answer

Related Questions - 2


भारतवर्ष के जंगलों का सबसे बड़ा क्षेत्र-


A) असम में है
B) उत्तर प्रदेश में है
C) उत्तर प्रदेश में है
D) अरुणाचल प्रदेश में है

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का लोक सेवा आयोग कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


1930 के टुरिया जंगल सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?


A) दुर्गाशंकर मेहता
B) गंजन सिंह
C) मौलाना तर्जी मशारिकी खान
D) पं. चतुर नारायण मालवीय

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की प्रथम पर्यटक नगरी का गौरव किस जिले को प्राप्त है?


A) शिवपुरी
B) दतिया
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer