Question :

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किस अधिनियम के अन्तर्गत अत्याचार निवारण कानून लागू किया गया?


A) अधिनियम 1990
B) अधिनियम 1989
C) अधिनियम 1992
D) अधिनियम 1991

Answer : B

Description :


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अन्तर्गत लागू किया गया। इसका विस्तार जम्मू कश्मीर राज्य के सिवाय संपूर्ण भारत पर है। यह कानून एस.सी., एस.टी., वर्ग के सम्मान, स्वाभिमान, उत्थान एवं उनके हितों की रक्षा के लिए लागू किया गया।


Related Questions - 1


होशंगशाह का मकबरा किसलिए प्रसिद्ध है?


A) अपनी भव्यता के लिए
B) संगमरमर से बनी प्रथम इमारत के लिए
C) विशेष शैली के लिए
D) सुन्दर बागों के लिए

View Answer

Related Questions - 2


सम्पूर्ण मध्यप्रदेश निम्न में किस पठार का भाग माना जाता है?


A) पूर्व का पठार
B) उत्तर का पठार
C) पश्चिम का पठार
D) दक्षिण का पठार

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) चम्बल
 (B) कुनू  (2) नर्मदा
 (C) बेतवा  (3) अरब सागर
 (D) गार  (4) यमुना

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 4


एकलव्य शिक्षा विकास योजना प्रदेश में कब प्रारंभ की गई?


A) 1 सितम्बर, 2010
B) 1 नवम्बर, 2010
C) 15 नवम्बर, 2010
D) 1 दिसम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार पुरुष एवं महिला साक्षरता के मामले में निम्नलिखित कौन-सा जिला प्रदेश में सबसे निचले स्थान पर है?


A) अलीराजपुर
B) श्योपुर
C) शाजापुर
D) नरसिंहपुर

View Answer