मध्यप्रदेश का वह कौन-सा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसे देश का 10वाँ और प्रदेश का प्रथम जैवमण्डल रिजर्व घोषित किया गया है?
A) सोहागपुर
B) पचमढ़ी
C) अमरकटंक
D) नोहटा
Answer : B
Description :
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के पचमढ़ी को जैवमंडल रिजर्व (Biosphere Reserve) घोषित कर दिया है। मंत्रालय द्वारा बायोस्फीयर रिजर्व के रुप में घोषित यह प्रदेश का प्रथम और देश का 10वाँ क्षेत्र है। इसका कुल क्षेत्रफल 4926 वर्ग किमी. है।
Related Questions - 1
वन कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए वनराजिक महाविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?
A) सीधी में
B) शिवपुरी में
C) बालाघाट में
D) शहडोल में
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश की किस परियोजना को संजय सरोवर परियोजना भी कहा जाता है?
A) इंदिरा सागर
B) अपर बेनगंगा
C) बाणसागर
D) बावनथड़ी
Related Questions - 3
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-
(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।
(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।
(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।
(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।
A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में वनस्पति तेल का कारखाना कहाँ स्थित है?
A) मस्की
B) देवास
C) बंडोल
D) बानमोर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में कितने मेगावॉट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था?
A) 5500 मेगावॉट
B) 6100 मेगावॉट
C) 7800 मेगावॉट
D) 8184 मेगावॉट