Question :

मध्यप्रदेश का वह कौन-सा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसे देश का 10वाँ और प्रदेश का प्रथम जैवमण्डल रिजर्व घोषित किया गया है?


A) सोहागपुर
B) पचमढ़ी
C) अमरकटंक
D) नोहटा

Answer : B

Description :


केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के पचमढ़ी को जैवमंडल रिजर्व (Biosphere Reserve) घोषित कर दिया है। मंत्रालय द्वारा बायोस्फीयर रिजर्व के रुप में घोषित यह प्रदेश का प्रथम और देश का 10वाँ क्षेत्र है। इसका कुल क्षेत्रफल 4926 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कितने नगर निगम हैं?


A) 12
B) 14
C) 17
D) 19

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में बुंदेलखंडी नहीं बोली जाती है?


A) शहडोल
B) शिवपुरी
C) नरसिंहपुर
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 4


मुश्ताक अली निम्नलिखित किस खेल से संबधित खिलाड़ी थे?


A) क्रिकेट
B) हॉकी
C) टेबल टेनिस
D) कबड्डी

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में मध्यप्रदेश 'जनदर्शन कार्यक्रम' की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस गाँव से की थी?


A) अहमदपुर
B) चरनाल
C) पड़ियाला
D) हिगोनी

View Answer