Question :

मध्यप्रदेश का वह कौन-सा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसे देश का 10वाँ और प्रदेश का प्रथम जैवमण्डल रिजर्व घोषित किया गया है?


A) सोहागपुर
B) पचमढ़ी
C) अमरकटंक
D) नोहटा

Answer : B

Description :


केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के पचमढ़ी को जैवमंडल रिजर्व (Biosphere Reserve) घोषित कर दिया है। मंत्रालय द्वारा बायोस्फीयर रिजर्व के रुप में घोषित यह प्रदेश का प्रथम और देश का 10वाँ क्षेत्र है। इसका कुल क्षेत्रफल 4926 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


शहीद चैनसिंह की छत्री कहाँ बनाई गई?


A) सीहोर
B) बेरसिया
C) नरिसंहगढ़
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


हर्षचरित में हर्ष की जीवनी का वर्णन है, यह ग्रन्थ किसने लिखा?


A) केशवदास
B) कालिदास
C) पद्माकर
D) बाणभट्ट

View Answer

Related Questions - 3


सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी अपराध ____________ हैं?


A) संज्ञेय
B) जमानतीय
C) शमनीय
D) कारावास तथा जुर्माना दोनों से दंडनीय

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश पीताम्बरा पीठ नामक शक्ति पीठ किस जगह है?


A) रायसेन
B) दतिया
C) रतलाम
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 5


कानड़ा नृत्य मुख्यतः कौन करते हैं?


A) धोबी
B) नाई
C) बढ़ई
D) जुलाहे

View Answer