Question :

मध्यप्रदेश का वह कौन-सा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसे देश का 10वाँ और प्रदेश का प्रथम जैवमण्डल रिजर्व घोषित किया गया है?


A) सोहागपुर
B) पचमढ़ी
C) अमरकटंक
D) नोहटा

Answer : B

Description :


केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के पचमढ़ी को जैवमंडल रिजर्व (Biosphere Reserve) घोषित कर दिया है। मंत्रालय द्वारा बायोस्फीयर रिजर्व के रुप में घोषित यह प्रदेश का प्रथम और देश का 10वाँ क्षेत्र है। इसका कुल क्षेत्रफल 4926 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


‘अनूपपुर’ नाम बहुत चर्चा में था, क्यों?


A) भारत में प्रथम बार चुने गए प्रतिनिधि को वापस बुलाने के लिए चुनाव हुआ
B) प्रदेश का बड़ा मवेशी मेला लगा
C) यहाँ किन्नरों का सम्मेलन हुआ
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की कर्जा राजधानी है-


A) सीधी
B) गुना
C) उमरिया
D) बैतुल

View Answer

Related Questions - 4


चरण पादुका नरसंहार किसके आदेश पर किया गया?


A) स्टुअर्ट
B) कोलिंग केम्पबेल
C) ह्यूरोज
D) फिशर

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा और ताप्ती नदियों के जल को कौन-सी पर्वत श्रृंखला विभाजित करती है?


A) अरावली
B) सतपुड़ा
C) कौमूर
D) विन्ध्य

View Answer