मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को आई. एस. ओ. 9001:2008 अवॉर्ड प्रमाण-पत्र मिला है?
A) कान्हा-किसली
B) जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार
D) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
Answer : C
Description :
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को प्रतिष्ठित आई. एस. ओ 9001:2008 प्रमाण- पत्र दिया गया है। यह प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला वन विहार देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में ग्राम स्वराज व्यवस्ता कब लागू की गई थी?
A) 26 जनवरी, 1999
B) 26 जनवरी, 2001
C) 26 जनवरी, 2003
D) 26 जनवरी, 2005
Related Questions - 2
निम्न में कौन-से युग्म गलत है?
A) ओंकारेश्वर - खण्डवा
B) बावनगजा - बड़वानी
C) गोमतगिरि - इन्दौर
D) सोनागिरि - दमोह
Related Questions - 3
निम्न में से किसकी छत्री मध्यप्रदेश में स्थित है?
A) चैनसिहं
B) बाजीराव
C) मस्तानी बाई
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
निम्न को सुमेलित कीजिए-
व्यक्ति समाधि स्थल
(अ) मोहम्मद गौस का मकबरा (1) सांख्य सागर
(ब) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा (2) जाधव सारग
(स) सांख्याराजे सिंधिया की समाधि (3) ग्वालियर
(द) तात्या टोपे की समाधि (4) भोपाल समाधि
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 3 4 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 5
निम्नलिखित किस किले के निकटवर्ती क्षेत्र में शुक अर्थात् तोतों का क्षेत्र है?
A) ग्वालियर दुर्ग
B) गूजरी महल
C) गिन्नौरगढ़ का किला
D) रायसेन का दुर्ग