Question :

मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को आई. एस. ओ. 9001:2008 अवॉर्ड प्रमाण-पत्र मिला है?


A) कान्हा-किसली
B) जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार
D) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

Answer : C

Description :


वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को प्रतिष्ठित आई. एस. ओ 9001:2008 प्रमाण- पत्र दिया गया है। यह प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला वन विहार देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान है।


Related Questions - 1


'जीवनधारा' योजना का सम्बन्ध निम्न में किससे है?


A) कुओं से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) नदी सिंचाई परियोजनाओं से

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राज्य उद्योग निगम की स्थापना कब की गई?


A) सन् 1968
B) सन् 1969
C) सन् 1970
D) सन् 1971

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) पीथमपुर
B) मेघनगर
C) मण्डला
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

View Answer

Related Questions - 5


वन स्थिति रिपोर्ट 2009 के अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र कितना है?


A) .14 हे.
B) .12 हे.
C) .5 हे.
D) .75 हे.

View Answer