Question :

शिवपुरी में किस वंश के दो व्यक्तियों की समाधियाँ हैं?


A) सिंधिया
B) होल्कर
C) परमार
D) चंदेल

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के शिवपुरी में सिंधिया वंश के दो व्यक्ति महारानी सांख्याराजे सिंधिया तथा महाराज माधवराव सिंधिया की समाधियाँ बनी हुई हैं। यह समाधि आगरा के ताजमहल की तरह सुन्दर इमारत है।


Related Questions - 1


सबसे अधिक आरक्षित वन किस वन-वृत्त में आते हैं?


A) रायसेन
B) खण्डवा
C) राजगढ़
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जनजातियों को उनके स्थानों से सुमेलित कीजिए-

 

 a. मंडला  1. कोरबा
 b. झाबुआ  2. माडिया
 c. बस्तर   3. भील
 d. रायगढ़  4. बैगा

 

 

कूटः a b c d


A) 4 1 2 3
B) 3 4 1 2
C) 2 3 4 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 3


घाटीगाँव अभयारण्य किस स्थान पर अवस्थित है?


A) ग्वालियर
B) होशंगाबाद
C) धार
D) राजगढ़

View Answer

Related Questions - 4


खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश के राजाओं ने
D) राजा भोज ने

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के किस मंदिर में अमृतसर के स्वर्णमंदिर की तर्ज पर प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है?  


A) महेश्वर मंदिर
B) ओंकारेश्वर महादेव मंदिर
C) पशुपति नाथ मंदिर
D) मंगलनाथ मंदिर

View Answer