मध्यप्रदेश में 'ट्राइसेम योजना' कब प्रारंभ की गई?
A) 1978
B) 1979
C) 1980
D) 1999
Answer : B
Description :
ग्रामीण युवकों को स्वरोजगार प्रशिक्षण योजना (TRYSEM) गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले ग्रामीण युवकों के लिए चलायी जा रही है। राज्य में इसका प्रारंभ 15 अगस्त, 1979 को किया गया। 1 अप्रैल, 1999 से इस योजना का विलय स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना में कर दिया गया है।
Related Questions - 1
नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश के जिलों को विकसित और पिछड़े जिले के रूप में वर्गीकरण किया गया है। पिछड़े वर्ग के जिलों को पुनः A, B और C श्रेणी में विभाजित किया गया है। 'A' श्रेणी के जिलों में कौन-से जिले शामिल हैं?
A) बालाघाट, पन्ना, मुरैना
B) भिण्ड, रायसेन, रतलाम
C) कटनी, सतना, देवास
D) छतरपुर, राजगढ़, शहडोल
Related Questions - 2
राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम कब लागू किया गया है?
A) 1995 में
B) 1996 में
C) 2000 में
D) 2003 में
Related Questions - 3
2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला इन्दौर (32,72,335) था, द्वितीय बड़ा जिला था-
A) सागर
B) जबलपुर
C) छिन्दवाड़ा
D) रीवा
Related Questions - 4
Related Questions - 5
मन्दसौर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्धि की सुचना मिलती है?
A) इन्द्रगढ़ की
B) आदमगढ़ की
C) दशपुर की
D) कायथा की