Question :
A) मुकुटधर पांडे
B) कामताप्रसाद गुरु
C) भवानी प्रसाद मिश्र
D) माखनलाल चतुर्वेदी
Answer : B
व्याकरण का मान्य रचयिता किसे माना जाता है?
A) मुकुटधर पांडे
B) कामताप्रसाद गुरु
C) भवानी प्रसाद मिश्र
D) माखनलाल चतुर्वेदी
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में हिन्दी भाषा में पहला, पूर्ण एवं मान्य व्याकरण रचने वाले विद्वान के रुप में कामता प्रसाद गुरु को माना जाता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
A) पीथमपुर
B) मेघनगर
C) मण्डला
D) उज्जैन
Related Questions - 2
कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।
कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 3
विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की स्थापना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से की गई है?
A) जर्मनी
B) रूस
C) इंग्लैण्ड
D) फ्रांस
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश की कौन सी जनजाति जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी है?
A) सहरिया
B) भील
C) कोल
D) भारिया
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के पुरातत्विक स्थलों एवं उनके उत्खनन् कर्त्ता से संबंधित असत्य कथन को चुनिए-
A) कायथा का उत्खनन श्री वाकणकर के निर्देशन में हुआ था
B) एरण स्थल का उत्खनन प्रो. एम. डी. खरे के निर्देशन में हुआ था।
C) आदमघढ़ का उत्खनन कार्य डॉ. एच.व्ही. जोशी ने कराया था।
D) प्रो. कृष्णदत्त वाजपेयी के निर्देशन में पिपरिया (सतना) में कराए गए उत्खनन में एक गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।