Question :

व्याकरण का मान्य रचयिता किसे माना जाता है?


A) मुकुटधर पांडे
B) कामताप्रसाद गुरु
C) भवानी प्रसाद मिश्र
D) माखनलाल चतुर्वेदी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में हिन्दी भाषा में पहला, पूर्ण एवं मान्य व्याकरण रचने वाले विद्वान के रुप में कामता प्रसाद गुरु को माना जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में 'पार्क इण्टरप्रिवेन्शन' योजना लागू की गई है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


भारत भवन की स्थापना कब हुई थी?


A) 9 फरवरी, 1980
B) 12 मार्च, 1982
C) 12 अप्रैल, 1984
D) 1 मई, 1985

View Answer

Related Questions - 3


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

View Answer

Related Questions - 4


बघेलखण्ड प्रदेश मुख्यतः किस नदी के अपवाह क्षेत्र में आता है?


A) सोन
B) नर्मदा
C) ताप्ती
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सूर्यमंदिर कहाँ स्थित है-


A) मधकेड़ा
B) चौरागढ़
C) धुबेला
D) नरवर

View Answer