Question :

विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की स्थापना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से की गई है?


A) जर्मनी
B) रूस
C) इंग्लैण्ड
D) फ्रांस

Answer : B

Description :


बैढन (सिंगरौली) में स्थापित विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की उत्पादन क्षमता 2260 मेगावॉट है, इसकी आधारशिला 1982 में श्रीमती इन्दिरा गाँधी ने रखी थी। जुलाई 2001 में राष्ट्र को समर्पित यह विद्युत संयंत्र प्रदेश का सबसे बड़ा संयंत्र है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का चन्देरी किस उद्योग के लिए जाना जाता है?


A) साड़ी उद्योग
B) बर्तन उद्योग
C) बेकरी उद्योग
D) हस्तशिल्प उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राज्य से निम्न देशों को लौह-अयस्क का निर्यात किया जाता है:


A) जर्मनी एवं जापान
B) यू.एस.ए. एवं जर्मनी
C) ब्रिटेन एवं रूस
D) जापान एवं फ्रांस

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस जिले से प्रदेश के प्रथम सामुदायिक रेडियो सेन्टर की शुरुआत की गई थी?


A) विदिशा
B) छतरपुर
C) भोपाल
D) धार

View Answer

Related Questions - 4


 सुमेलित कीजिए-

 

A. मण्डला 1. पहाड़ी कोरबा
B. जशपुर 2. बैगा
C. ग्वालियर 3. भारिया
D. पातालकोट 4. सहरिया

 

कूटः a b c d


A) 2 1 4 3
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ‘जिला सरकार’ के अधिकार किसको दिए गए हैं?


A) जिला पंचायत
B) जिला योजना समिति
C) नगरपालिका निगम
D) जिला कलेक्टर

View Answer