Question :

विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की स्थापना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से की गई है?


A) जर्मनी
B) रूस
C) इंग्लैण्ड
D) फ्रांस

Answer : B

Description :


बैढन (सिंगरौली) में स्थापित विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की उत्पादन क्षमता 2260 मेगावॉट है, इसकी आधारशिला 1982 में श्रीमती इन्दिरा गाँधी ने रखी थी। जुलाई 2001 में राष्ट्र को समर्पित यह विद्युत संयंत्र प्रदेश का सबसे बड़ा संयंत्र है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

 A. उदयगिरी  1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र
 B. भीमबेटका  2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ
 C. बाँधवगढ़  3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान
 D. चित्रकूट 4. राष्ट्रीय उद्यान

  

A  B   C  D


A) 3 1 4 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 2


सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने विद्रोह किया था?


A) भीमा नायक
B) भृगु नायक
C) रतन सिंह
D) सुन्दर भील

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में राज्य मत्स्य विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1978
B) 1979
C) 1980
D) 1981

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया-


A) शाकिर अली खाँ
B) मोहम्मद उमर खान
C) शहादत खाँ
D) पं. उद्धव दास मेहता

View Answer

Related Questions - 5


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer