Question :

जबलपुर एवं भोपाल निम्नलिखित किस रेलवे के अंतर्गत आते हैं?


A) पश्चिम मध्य रेलवे
B) दक्षिण-पूर्व रेलवे
C) पश्चिम रेलवे
D) पूर्व रेलवे

Answer : A

Description :


सीहोर, उज्जैन, रतलाम, मन्दौर, का. आदि पश्चिमी रेलवे के अंतर्गत आते हैं। ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, रीवा आदि पश्चिम-मध्य रेलवे में आते हैं। शहडोल, छिन्दवाड़ा, बालाघाट और सिवनी क्षेत्र दक्षिणी-पूर्वी रेलवे के अंतर्गत हैं। इन्दौर, देवास


Related Questions - 1


मध्यकालीन नगरी ‘धारोट’ को उज्जनियी के स्थान पर मालवा की राजधानी बनाने का श्रेय निम्न में से किस शासक को हैं?


A) राजा मुंज को
B) राजा धंग को
C) राजा मानसिंह तोमर को
D) राजा अजयपाल को

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की उस महिला का नाम बताइये, जिसका नाम वर्ष 2008-09 में लिम्का बुक में दर्ज किया गया था?


A) किरण शेखर
B) कामिनी सिंह
C) सुनीता पटेल
D) आकांक्षा खेर

View Answer

Related Questions - 3


चक्रधर फेलोशिप किसके लिये दी जाती है?


A) लोककला
B) शास्त्रीय संगीत
C) शास्त्रीय नृत्य
D) साहित्यिक आलोचना

View Answer

Related Questions - 4


काली मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्र किस मिट्टी का है?


A) गहरी काली
B) साधारण गहरी काली
C) छिछली काली
D) सभी बराबर मात्रा में

View Answer

Related Questions - 5


‘भोपाल राज्य हिन्दू सभा’ का गठन कब किया गया?


A) 1930
B) 1932
C) 1934
D) 1936

View Answer