Question :

जबलपुर एवं भोपाल निम्नलिखित किस रेलवे के अंतर्गत आते हैं?


A) पश्चिम मध्य रेलवे
B) दक्षिण-पूर्व रेलवे
C) पश्चिम रेलवे
D) पूर्व रेलवे

Answer : A

Description :


सीहोर, उज्जैन, रतलाम, मन्दौर, का. आदि पश्चिमी रेलवे के अंतर्गत आते हैं। ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, रीवा आदि पश्चिम-मध्य रेलवे में आते हैं। शहडोल, छिन्दवाड़ा, बालाघाट और सिवनी क्षेत्र दक्षिणी-पूर्वी रेलवे के अंतर्गत हैं। इन्दौर, देवास


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के शासक एवं उनके वंश से संबन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है?


A) राजा मानसिंह – तोमर वंश
B) कोकल्ल – कलचुरी वंश
C) यशोवर्मन – चन्देल वंश
D) धंग – परमार वंश

View Answer

Related Questions - 2


कुमार गन्धर्व सम्बन्धित हैः


A) हिन्दुस्तानी संगीत से
B) ध्रुपद गायकी से
C) लोक संगीत से
D) फिल्मी संगीत से

View Answer

Related Questions - 3


चक्रधर फेलोशिप किसके लिये दी जाती है?


A) लोककला
B) शास्त्रीय संगीत
C) शास्त्रीय नृत्य
D) साहित्यिक आलोचना

View Answer

Related Questions - 4


धार जिले में स्थित माण्डू जो रानी रुपमती एवं बाजबहादुर की प्रणय गाथा से जुड़ा है, में क्या है?


A) जहाज महल
B) जयविलास महल
C) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा
D) तात्या टोपे की समाधि

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) उदयगिरि गुफाएँ    (1) प्रागौतिहासिक शैल चित्र
 (ब) भीमबेटका  (2) शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी
 (स) बाँधवगढ़   (3) रामकथा से जुड़ा स्थल
 (द) चित्रकूट  (4) राष्ट्रीय उद्यान

 

कूटः अ ब स द


A) 3 4 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 2 1 4 3

View Answer