Question :

पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

Answer : A

Description :


निचले कडप्पा शैल-समूह की ऊपरी तहें 'बिजावर सीरीज' के नाम से जानी जाती है, जिनमें बालुका पत्थर, हॉर्नस्टोन, हेमेटाइट, क्वार्टजाइट तथा चूने के पत्थर की तहें मौजूद हैं। इस समूह की चट्टानें बिजावर, पन्ना तथा ग्वालियर के निकट प्राप्त होती हैं तथा इनमें हुए ज्वालामुखी विभेदों में हीरे मिलते हैं। पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदान इन्हीं चट्टानी क्षेत्रों में स्थित हैं।


Related Questions - 1


सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) कृष्ण मृगों हेतु
B) पक्षियों हेतु
C) शेरों हेतु
D) साँप एवं रेंगने वाले प्राणियों हेतु

View Answer

Related Questions - 2


सरदार सरोवर परियोजना-


A) गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की अंतर्राज्यीय बहुउद्देशीय परियोजना है।
B) गुजरात, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की अन्तर्राज्यीय बहुउद्देशीय परियोजना है।
C) महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की अन्तर्राज्यीय बहुउद्देशीय परियोजना है।
D) मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और राजस्थान की अन्तर्राज्यीय बहुउद्देशीय परियोजना है।

View Answer

Related Questions - 3


 सुमेलित कीजिए-

 

A. मण्डला 1. पहाड़ी कोरबा
B. जशपुर 2. बैगा
C. ग्वालियर 3. भारिया
D. पातालकोट 4. सहरिया

 

कूटः a b c d


A) 2 1 4 3
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में सर्वाधिक साक्षर जिला कौन सा है?


A) इंदौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में इंजन वॉल्व कहाँ बनाए जाते हैं?


A) भोपाल
B) बुधनी
C) अमलाई
D) रतलाम

View Answer