Question :

पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

Answer : A

Description :


निचले कडप्पा शैल-समूह की ऊपरी तहें 'बिजावर सीरीज' के नाम से जानी जाती है, जिनमें बालुका पत्थर, हॉर्नस्टोन, हेमेटाइट, क्वार्टजाइट तथा चूने के पत्थर की तहें मौजूद हैं। इस समूह की चट्टानें बिजावर, पन्ना तथा ग्वालियर के निकट प्राप्त होती हैं तथा इनमें हुए ज्वालामुखी विभेदों में हीरे मिलते हैं। पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदान इन्हीं चट्टानी क्षेत्रों में स्थित हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में दिल्ली दरवाजा कहाँ स्थित है?


A) धार
B) ग्वालियर
C) माण्डू
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 2


‘माई का मंदिर’ कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) नेमावर
C) अमरकंटक
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 3


‘गाँधी राग’ किस संगीतकार का प्रसिद्ध राग है?


A) उस्ताद हाफिज अली खाँ
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) शंकर राव
D) कुमार गंधर्व

View Answer

Related Questions - 4


ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों में मुख्यतः कौन-से वृक्ष पाए जाते हैं?


A) साल, सागौन
B) बीजा, सेजा
C) कीकर, बबूल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन है?


A) कालीभीत पहाड़ी
B) बड़वानी पहाड़ी
C) विजयगढ़ पहाड़ी
D) धूपगढ़ पहाड़ी

View Answer