पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?
A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह
Answer : A
Description :
निचले कडप्पा शैल-समूह की ऊपरी तहें 'बिजावर सीरीज' के नाम से जानी जाती है, जिनमें बालुका पत्थर, हॉर्नस्टोन, हेमेटाइट, क्वार्टजाइट तथा चूने के पत्थर की तहें मौजूद हैं। इस समूह की चट्टानें बिजावर, पन्ना तथा ग्वालियर के निकट प्राप्त होती हैं तथा इनमें हुए ज्वालामुखी विभेदों में हीरे मिलते हैं। पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदान इन्हीं चट्टानी क्षेत्रों में स्थित हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर सूखा बन्दरगाह स्थापित किया जायेगा?
A) सुखलिया
B) माँगलिया
C) रतलाम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए-
A) झाबुआ, बढ़वानी, श्योरपुर, सीधी, धार
B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी, धार
C) अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, श्योपुर, धार
D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में स्थापित ग्राम न्यायालय कितनी राशि तक की वसूली के मामलों की सुनवाई कर निर्णय तथा उन पर अमल करा सकते हैं?
A) 500 रु
B) 1000 रु
C) 1500 रु
D) 2000 रु
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) में क्रीमी लेयर के लिए वार्षिक आय सीमा कितनी निर्धारित की गई है?
A) 2 लाख
B) 2.50 लाख
C) 3.20 लाख
D) 4.50 लाख
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में फोरेन्सिक लैबोरेटरी की स्थापना कहाँ की गयी है?
A) उज्जैन
B) भोपाल
C) होशंगाबाद
D) सागर