Question :

पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

Answer : A

Description :


निचले कडप्पा शैल-समूह की ऊपरी तहें 'बिजावर सीरीज' के नाम से जानी जाती है, जिनमें बालुका पत्थर, हॉर्नस्टोन, हेमेटाइट, क्वार्टजाइट तथा चूने के पत्थर की तहें मौजूद हैं। इस समूह की चट्टानें बिजावर, पन्ना तथा ग्वालियर के निकट प्राप्त होती हैं तथा इनमें हुए ज्वालामुखी विभेदों में हीरे मिलते हैं। पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदान इन्हीं चट्टानी क्षेत्रों में स्थित हैं।

Related Questions - 1


सबसे कम नगरीकृत जिला समूह के सही क्रम को चुनिए :


A) डिण्डोरी, बालाघाट, मण्डला, झाबुआ, पन्ना
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, पन्ना, झाबुआ
C) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ, सिवनी
D) झाबुआ, मण्डला, डिण्डोरी, पन्ना, बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


गोंडवाना समूह की चट्टानें मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में पायी जाती हैं?


A) गुना क्षेत्र
B) हरदा क्षेत्र
C) पचमढ़ी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के अध्यक्ष हैं-


A) प्रो. पी.के.दुबे
B) प्रो. पी. के. जोशी
C) ए. के. पाण्डे
D) पी. के. पाण्डे

View Answer

Related Questions - 4


सम्राट अशोक ने विदिशा के श्रेष्ठी की पुत्री से विवाह किया उसका नाम क्या था?


A) कनिष्ठा
B) श्रीदेवी
C) मिताली
D) रत्नप्रिया

View Answer

Related Questions - 5


बड़वानी जिले में किसकी प्रतिमा है?


A) आदिनाथ (बावनगजा मूर्ति)
B) महावीर स्वामी
C) वासुपूज्य ऋषभनाथ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Sponsored Ad