पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?
A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह
Answer : A
Description :
निचले कडप्पा शैल-समूह की ऊपरी तहें 'बिजावर सीरीज' के नाम से जानी जाती है, जिनमें बालुका पत्थर, हॉर्नस्टोन, हेमेटाइट, क्वार्टजाइट तथा चूने के पत्थर की तहें मौजूद हैं। इस समूह की चट्टानें बिजावर, पन्ना तथा ग्वालियर के निकट प्राप्त होती हैं तथा इनमें हुए ज्वालामुखी विभेदों में हीरे मिलते हैं। पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदान इन्हीं चट्टानी क्षेत्रों में स्थित हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
A) चम्बल
B) ताप्ती
C) बेतवा
D) महानदी
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में कितने स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था है?
A) द्वि-स्तरीय
B) त्रि-स्तरीय
C) चतुर्थ-स्तरीय
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न पठारों में से किस पठार का निर्माण ज्वालामुखी उद्गार से निकले लावे से हुआ है?
A) मालवा का पठार
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार
Related Questions - 4
'यूनेस्को की वन्यजीव प्राणी संरक्षित' सूची में मध्यप्रदेश का कौन सा स्थान सम्मिलित किया गया है?
A) सतपुड़ा
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी
Related Questions - 5
देश का पहला बायोमास गैसी फायर संयंत्र कहाँ है?
A) बैतूल
B) बुरहानपुर
C) ग्वालियर
D) भोपाल