Question :

पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

Answer : A

Description :


निचले कडप्पा शैल-समूह की ऊपरी तहें 'बिजावर सीरीज' के नाम से जानी जाती है, जिनमें बालुका पत्थर, हॉर्नस्टोन, हेमेटाइट, क्वार्टजाइट तथा चूने के पत्थर की तहें मौजूद हैं। इस समूह की चट्टानें बिजावर, पन्ना तथा ग्वालियर के निकट प्राप्त होती हैं तथा इनमें हुए ज्वालामुखी विभेदों में हीरे मिलते हैं। पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदान इन्हीं चट्टानी क्षेत्रों में स्थित हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ‘दादाजी दरबार’ कहाँ पर है?


A) खण्डवा
B) दतिया
C) धार
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित बाँध तथा नदी को सुमेलित कीजिए:

 

नदी बाँध
 A. पुनासा  1. सोन
 B. गाँधी सागर  2. बेतवा
 C. बाणसागर  3. चम्बल
 D. माताटीला  4. नर्मदा

    

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की भाण्डेर तहसील को किस जिले में मिलाया गया है?


A) श्योपुर
B) दतिया
C) शिवपुरी
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 4


धार जिले से किसकी सीमा नहीं लगती है?


A) बड़वानी
B) रतलाम
C) देवास
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 5


विदेशी पर्यटकों के लिए मध्यप्रदेश का कौन सा पर्यटन स्थल सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र है?


A) सांची
B) दतिया
C) ओरछा
D) खजुराहों

View Answer