Question :

पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

Answer : A

Description :


निचले कडप्पा शैल-समूह की ऊपरी तहें 'बिजावर सीरीज' के नाम से जानी जाती है, जिनमें बालुका पत्थर, हॉर्नस्टोन, हेमेटाइट, क्वार्टजाइट तथा चूने के पत्थर की तहें मौजूद हैं। इस समूह की चट्टानें बिजावर, पन्ना तथा ग्वालियर के निकट प्राप्त होती हैं तथा इनमें हुए ज्वालामुखी विभेदों में हीरे मिलते हैं। पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदान इन्हीं चट्टानी क्षेत्रों में स्थित हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में अपराध और अपराधियों का निकॉर्ड रखने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर पुलिस कम्प्यूटर की स्थापना 15 अप्रैल, 1982 को की गई?


A) रीवा
B) सतना
C) भोपाल
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 2


ऑप्टेल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ स्थापित किया गया है?


A) रतलाम में
B) शहडोल में
C) सीधी में
D) शिवपुरी में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु में अत्यधिक गर्मी तथा सर्दी में साधारण ठंड पड़ती है?


A) उत्तर का मैदान
B) विंध्याचल का पहाड़ी भाग
C) नर्मदा की घाटी
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 कहाँ-से-कहाँ तक जाता है?


A) वाराणसी - जबलपुर
B) रीवा - नागपुर
C) धार - इलाहाबाद
D) आगरा - मुम्बई

View Answer

Related Questions - 5


भोपाल गैस त्रासदी से उबारने के लिए कौन-सा ऑपरेशन चलाया गया?


A) ऑपरेशन फेथ
B) ऑपरेशन विजय
C) ऑपरेशन दमन
D) ऑपरेशन हेल्थ

View Answer