Question :

मध्यप्रदेश के किस पर्यटन स्थल पर सिद्धनाथ घाट, भैरवघाट एवं नागर घाट स्थित है?


A) ओंकारेश्वर
B) पचमढ़ी
C) चौगान
D) नेमावर

Answer : D

Description :


हाल में घोषित किये गये पर्यटन स्थल नेमावर नर्मदा का नाभिस्थल है, जो क्षेत्रवासियों के लिए धार्मिक आस्था का महत्वपूर्ण केन्द्र है। यहाँ पर सिद्धनाथ, भैरवघाट तथा नागरघाट प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला के सहयोग से क्षेत्रीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है?


A) भोपाल
B) गुना
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 2


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणी संरक्षण के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) जीवाश्म (फॉसिल) राष्ट्रीय उद्यान
C) संजय राष्ट्रीय उद्यान
D) वन्य विहार राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 4


ई-वेट परियोजना का संबंध किससे है?


A) सिंचाई
B) बिजली उत्पादन
C) ग्रामीण शिक्षा
D) पशुपालन

View Answer

Related Questions - 5


पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक उत्थान एवं कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधिय के लिए मध्यप्रदेश के बजट (2013 -14) में कितनी राशि का प्रावधान प्रस्तावित किया गया था ?


A) 548 करोड़ रु.
B) 572 करोड़ रु.
C) 583 करोड़ रु.
D) 749 करोड़ रु.

View Answer