Question :

मध्यप्रदेश के किस पर्यटन स्थल पर सिद्धनाथ घाट, भैरवघाट एवं नागर घाट स्थित है?


A) ओंकारेश्वर
B) पचमढ़ी
C) चौगान
D) नेमावर

Answer : D

Description :


हाल में घोषित किये गये पर्यटन स्थल नेमावर नर्मदा का नाभिस्थल है, जो क्षेत्रवासियों के लिए धार्मिक आस्था का महत्वपूर्ण केन्द्र है। यहाँ पर सिद्धनाथ, भैरवघाट तथा नागरघाट प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


नेशनल न्यूज प्रिन्ट एवं पेपर कारखाने का निर्माण मध्यप्रदेश के किस नगर में हुआ है?


A) खमरिया
B) नेपानगर
C) देवास
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा युद्धोपकरण कारखाना नहीं है?


A) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (खमरिया)
B) गन गैरिज फैक्ट्री (जबलपुर)
C) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (जबलपुर)
D) ग्रे आयरन फैक्ट्री (जबलपुर)

View Answer

Related Questions - 3


सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) कृष्ण मृगों हेतु
B) पक्षियों हेतु
C) शेरों हेतु
D) साँप एवं रेंगने वाले प्राणियों हेतु

View Answer

Related Questions - 4


भील जनजाति द्वाराक कृषि के लिए पहाड़ी भागों के वनों को जलाकर भूमि प्राप्त की जाती थी, इसे निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?


A) दजिया
B) हरिया
C) सिचाता
D) चिमाता

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से भवभूति की रचना कौन-सी है?


A) महावीरचरित
B) मालती माधव
C) उत्तर रामचरित
D) उपर्युक्त सभी

View Answer