Question :

मध्यप्रदेश के किस पर्यटन स्थल पर सिद्धनाथ घाट, भैरवघाट एवं नागर घाट स्थित है?


A) ओंकारेश्वर
B) पचमढ़ी
C) चौगान
D) नेमावर

Answer : D

Description :


हाल में घोषित किये गये पर्यटन स्थल नेमावर नर्मदा का नाभिस्थल है, जो क्षेत्रवासियों के लिए धार्मिक आस्था का महत्वपूर्ण केन्द्र है। यहाँ पर सिद्धनाथ, भैरवघाट तथा नागरघाट प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


प्राचीन ग्रंथों के अनुसार रेवा (नर्मदा) का विवाह किससे हुआ?


A) मांधाता
B) महिष्मत
C) भड़ श्रव्य
D) पुरुकुत्स

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस वनोत्पाद के रूप में वर्ष 2011 मनाया गया?


A) महुआ
B) साल
C) बाँस
D) साबे घास

View Answer

Related Questions - 3


महान क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद की साधना स्थली के रुप में कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?


A) ग्यारसपुर में
B) ओरछा
C) ओंकारेश्वर
D) महेश्वर

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा गाँधी के नमक सत्याग्रह की तर्ज पर ‘कोयला सत्याग्रह’ करने वाले मुख्यमंत्री कौन हैं?


A) दिग्विजय सिंह
B) सुश्री उमा भारती
C) शिवराज सिंह चौहान
D) बाबूलाल गौर

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?


A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर

View Answer