Question :

नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की नदियाँ-


A) अरब सागर मे जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी मे जाती हैं
C) हिन्द महासागर मे मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में मिल जाती हैं

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में प्रवाहित होने वाली नर्मदा और ताप्ती नदियों का जल अरब सागर में तथा चंबल, बेतवा, केन, सोन आदि का जल बंगाल की खाड़ी में गिरता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी किसे कहा जाता है?


A) माण्डू
B) अमरकंटक
C) पचमढ़ी
D) ओंकारेश्वर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों मे से किसकी मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लम्बाई है?


A) एन.एच.-3 आगरा-ग्वालियर- देवास-बॉम्बे (मुम्बई)
B) एन.एच.-7, वाराणसी-रीवा-जबलपुर-सेलम
C) एन.एच.-12, जबलपुर-भोपाल-जयपुर
D) एन.एच.-26, झाँसी-सागर-लखना दौन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में शंखनाद योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1997
B) 1998
C) 1999
D) 2000

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश का यह कोयला क्षेत्र सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है-


A) कान्हा घाटी
B) सिंगरोली
C) सुहागपुर
D) जोहिला

View Answer

Related Questions - 5


भोपाल से निम्नलिखित में से कौन-सा सामान अधिक निर्यात होने की सम्भावना है?


A) चमड़े का सामान
B) सूती कपड़ा एवं सूत
C) स्प्रिट एवं अल्कोहल
D) विद्युत् उपकरण

View Answer