Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित में किस/किन जातियों को पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु सरकार को भेजे जाने वाले प्रारुप के लिए समिति का गठन किया है?


A) कीर
B) मीणा
C) पारधी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की कीर, मीणा तथा पारधी जातियों को एक अधिसूचना द्वारा अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर कर दिया गया था जिन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले अभिमत का प्रारुप तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में रेलवे रिंग बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) सिधौली (ग्वालियर)
B) पथरिया (दमोह)
C) पाटन (दुर्ग)
D) महू (इन्दौर)

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौनसा है?


A) डिण्डोरी
B) नरसिंहपुर
C) सेगांव
D) राजगढ़

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश साहित्यिक परिषद् द्वारा दिये जाने वाले निम्न पुरस्कारों एवं उनके क्षेत्र का सही मिलान करें-

 

(अ) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार                ( 1) आलोचना

(ब) वीरसिंह देव पुरस्कार                       (2) नाटक

(स) सेठ गोविंद दास पुरस्कार                  (3) उपन्यास

(द) रामचंद्र् शुल्क पुरस्कार                    (4) कविता

 

अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 3 4 1 4

View Answer

Related Questions - 4


नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-


A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं

View Answer

Related Questions - 5


साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ है?


A) कोरबा
B) बिलासपुर
C) रायपुर
D) अम्बिकापुर

View Answer