मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित में किस/किन जातियों को पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु सरकार को भेजे जाने वाले प्रारुप के लिए समिति का गठन किया है?
A) कीर
B) मीणा
C) पारधी
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश की कीर, मीणा तथा पारधी जातियों को एक अधिसूचना द्वारा अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर कर दिया गया था जिन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले अभिमत का प्रारुप तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है।
Related Questions - 1
आर.सी.वी.पी. नोरोन्हा प्रशासनिक अकादमी किस शहर मे स्थित है?
A) जबलपुर
B) मसूरी
C) मुंबई
D) भोपाल
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के उस समूह को चुनिए जिसकी 50 प्रतिशत से भी अधिक भूमि वनों के अंतर्गत है?
A) खण्डवा, बैतूल, होशंगाबाद
B) गुना, राजगढ़, मन्दसौर
C) नीमच, रतलाम, झाबुआ
D) रायसेन, शाजापुर, मण्डला
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति का प्रतिशत कितना है?
A) 15.4 एवं 19.5 प्रतिशत
B) 15.2 एवं 20 प्रतिशत
C) 15.6 एवं 21.1 प्रतिशत
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः
जिलों के नाम | क्रम संख्या |
(अ) मंदसौर | (1) 1 |
(ब) भिंड | (2) 3 |
(स) दतिया | (3) 2 |
(द) शाजापुर | (4) 4 |
(य) मुरैना | (5) 5 |
कूटः
A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4
Related Questions - 5
वर्ग किलोमीटर में मध्य प्रदेश राज्य का क्षेत्रफल कितना है?
A) 1,95,215
B) 2,04,192
C) 2,78,168
D) 3,08,252