Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित में किस/किन जातियों को पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु सरकार को भेजे जाने वाले प्रारुप के लिए समिति का गठन किया है?


A) कीर
B) मीणा
C) पारधी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की कीर, मीणा तथा पारधी जातियों को एक अधिसूचना द्वारा अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर कर दिया गया था जिन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले अभिमत का प्रारुप तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश रोजगार आश्वासन योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1993
B) 1994
C) 1995
D) 1996

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा खनिज सबसे कम कठोर है?


A) केओलिन
B) यल्क
C) हीरा
D) कोयला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश साहित्यिक परिषद् द्वारा दिये जाने वाले निम्न पुरस्कारों एवं उनके क्षेत्र का सही मिलान करें-

 

(अ) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार                ( 1) आलोचना

(ब) वीरसिंह देव पुरस्कार                       (2) नाटक

(स) सेठ गोविंद दास पुरस्कार                  (3) उपन्यास

(द) रामचंद्र् शुल्क पुरस्कार                    (4) कविता

 

अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 3 4 1 4

View Answer

Related Questions - 4


भगवान रजनीश का जन्म कहाँ हुआ?


A) शाजापुर
B) राजगढ़
C) जबलपुर
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस जिले को भारत का सिंगापुर बनाने की घोषणा की है?


A) अलीराजपुर
B) सिंगरौली
C) सीधी
D) बैतुल

View Answer