Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित में किस/किन जातियों को पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु सरकार को भेजे जाने वाले प्रारुप के लिए समिति का गठन किया है?


A) कीर
B) मीणा
C) पारधी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की कीर, मीणा तथा पारधी जातियों को एक अधिसूचना द्वारा अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर कर दिया गया था जिन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले अभिमत का प्रारुप तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना में लिंगानुपात क्या था?


A) 901
B) 919
C) 931
D) 942

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की किस पंचवर्षीय योजना में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया?


A) दसवीं
B) ग्यारहवीं
C) आठवीं
D) नौवीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में रेल मार्ग की लम्बाई-


A) 6100
B) 6760
C) 5980
D) 6850

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?


A) भोपाल
B) इंदौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-

 

कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।

 

कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है

View Answer