Question :

वर्ष 2009-10 के लिए राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान किसे प्रदान किया गया।


A) गुलजार
B) यश चोपड़ा
C) अनुराधा पौडवाल
D) ए. आर.रहमान

Answer : B

Description :


मध्य प्रदेश सरकार का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान 2009-10 प्रख्यात् फिल्मकार एवं निदेशक यश चोपड़ा को प्रदान किया गया है। सम्मान रुवरुप दो लाख राशि एवं प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में तकनीकी परिसर की स्थापना किस जिले में की गई है?


A) भोपाल
B) कटनी
C) दतिया
D) उमरिया

View Answer

Related Questions - 2


‘लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन’ कहाँ है?


A) ग्वालियर में
B) इन्दौर में
C) भोपाल में
D) जबलपुर में

View Answer

Related Questions - 3


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में देश की कितनी नदियाँ बहती हैं?


A) सर्वाधिक
B) सबसे कम
C) मध्यम
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस स्थान को पूर्ण पाषाण युगीन नहीं माना जाता है?


A) ग्वालियर
B) सागर
C) त्रिपुरी
D) उज्जैन

View Answer