Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की ओर लम्बाई थी-


A) 870 किमी.
B) 1127 किमी.
C) 996 किमी.
D) 605 किमी.

Answer : B

Description :


31 अक्टूबर, 2000 को मध्यप्रदेश का विभाजन कर एक नया राज्य छत्तीसगढ़ बनाया गया। इस विभाजन से पूर्व अखण्ड मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की ओर लम्बाई 1127 किमी. थी, जो विभाजन के बाद 870 किमी. रह गई है।


Related Questions - 1


वर्ष 2009-10 राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान किसे प्रदान किया गया?


A) कविता कृष्णमूर्ति
B) अनुराधा पौडवाल
C) ह्रदयनाथ मंगेशकर
D) नितिन मुकेश

View Answer

Related Questions - 2


केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा 5 नये टाइगर रिजर्व अभयारण्य स्थापित किये जाने की घोषणा में मध्य प्रदेश का कौन-सा अभयारण्य शामिल है?


A) रातापानी
B) राष्ट्रीय चम्बल
C) पालपुर कूनो
D) रालामण्डल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार की कौन-सी योजना वेश्यावृत्ति से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी है?


A) सुलभ योजनामा
B) स्वावलम्बन योजना
C) समर्थ योजना
D) जाबालि योजना

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश का कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान 32 पहाड़ियों से घिरा है?


A) सतपुड़ा
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) कान्हा-किसली

View Answer

Related Questions - 5


बारना नदी पर बनाया गया बाँध किस जिले में स्थित है?


A) रायसेन
B) राजगढ़
C) शिवपुरी
D) देवास

View Answer