Question :

मध्यप्रदेश का कौन सा क्षेत्र सफेद शेरों के लिए प्रख्यात् है?


A) मालवा
B) बघेलखण्ड
C) बुन्देलखण्ड
D) नर्मदा घाटी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के बघेलखण्ड के पठार के अंतर्गत शहडोल, सीधी, उमरिया एवं डिण्डोरी जिले आते हैं। इसी पठार के उमरिया जिले में बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान स्थित है, जो सफेद शेरों के लिए प्रसिद्ध है। मालवा का पठार कपास के क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


महेश्वरी साड़ियाँ इस जिले में निर्मित होती हैं-


A) खंडवा
B) खरगौन
C) उज्जैन
D) देवास

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस संगीतकार ने फिल्म ‘बैजू बावरा’ में संगीत दिया था?


A) शंकर राव
B) आमिर अली खाँ
C) कुमार गंधर्व
D) ओ. पी. नैय्यर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की कौन-सी जनजाति ‘कबीर’ पंथी है?


A) कोरकू
B) सहरिया
C) पनिका
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 4


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई किससे होती है?


A) कुँओं तथा नलकुपों से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) अन्य साधनों द्वारा

View Answer