Question :

मध्यप्रदेश का कौन सा क्षेत्र सफेद शेरों के लिए प्रख्यात् है?


A) मालवा
B) बघेलखण्ड
C) बुन्देलखण्ड
D) नर्मदा घाटी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के बघेलखण्ड के पठार के अंतर्गत शहडोल, सीधी, उमरिया एवं डिण्डोरी जिले आते हैं। इसी पठार के उमरिया जिले में बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान स्थित है, जो सफेद शेरों के लिए प्रसिद्ध है। मालवा का पठार कपास के क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


पनगुड़िया से प्राप्त हुए हैः


A) शिलालेख
B) पाषाण उपकरण
C) सातवाहन कालीन सिक्के
D) गुप्तकालीन सिक्के

View Answer

Related Questions - 2


डायनासोर जीवाश्म (Fossil) राष्ट्रीय पार्क की स्थापना किस जिले मे की जा रही है?


A) बालाघाट
B) मंदसौर
C) धार
D) मंडला

View Answer

Related Questions - 3


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का गठन किस दिन हुआ था?


A) 1 नवम्बर, 1956
B) 1 अक्टूबर, 1956
C) 1 नवम्बर, 1958
D) 1 जनवरी, 1956

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्र कहाँ है?


A) बांधवगढ़
B) शिवपुरी
C) पचमढ़ी
D) छतरपुर

View Answer